प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात, अस्पताल में मारे गए लोगों के लिए जताई संवेदनाएं, मदद करते रहेंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात, अस्पताल में मारे गए लोगों के लिए जताई संवेदनाएं, मदद करते रहेंगे

इंटरनेशनल डेस्क. पीएम नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की। उन्होंने गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं जताई और मदद करते रहने का आश्वासन दिया।

गाजा सिटी के अस्पताल पर हमला

17 अक्टूबर, मंगलवार रात को गाजा सिटी के अल अहली अस्पताल पर रॉकेट से हमला किया। इसमें 500 लोग मारे गए। वहीं इजराइल और हमास इस हमले का आरोप एक-दूसरे पर लगा रहे हैं।

किसने किया हमला

इंटेलिजेंस के मुताबिक गाजा के अंदर से ही कोई रॉकेट या मिसाइल चलाई गई है। ये इजराइल की तरफ से नहीं आई। इजराइल ने भी यही दावा किया था। सबूत के लिए हमास के 2 सदस्यों की बातचीत का ऑडियो भी जारी किया था।

ये खबर भी पढ़िए..

गाजा के अल-अहली अस्पताल पर बमबारी, धमाके के बाद बने भयावह हालात, अरब देशों ने की हमले की निंदा

अमेरिका के राष्ट्रपति ने दिया मदद का आश्वासन

18 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल पहुंचे थे। उन्होंने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, प्रेसिडेंट इसाक हर्जोग और वॉर कैबिनेट से मुलाकात की। वे करीब 4 घंटे तक रुके। अमेरिका रवाना होने से पहले बाइडेन ने गाजा की मदद के लिए 100 मिलियन डॉलर देने का आश्वासन दिया। बाइडेन के जाते ही हमास ने हमले शुरू कर दिए।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति महमूद की बातचीत अस्पताल पर हमले में मारे गए लोग Israel-Hamas war गाजा अल अहली अस्पताल फिलिस्तीन में अस्पताल पर हमला इजराइल-हमास वॉर conversation between PM Modi and President Mahmood people killed in attack on hospital Gaza Al Ahli Hospital attack on hospital in Palestine