इंटरनेशनल डेस्क. पीएम नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की। उन्होंने गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं जताई और मदद करते रहने का आश्वासन दिया।
गाजा सिटी के अस्पताल पर हमला
17 अक्टूबर, मंगलवार रात को गाजा सिटी के अल अहली अस्पताल पर रॉकेट से हमला किया। इसमें 500 लोग मारे गए। वहीं इजराइल और हमास इस हमले का आरोप एक-दूसरे पर लगा रहे हैं।
किसने किया हमला
इंटेलिजेंस के मुताबिक गाजा के अंदर से ही कोई रॉकेट या मिसाइल चलाई गई है। ये इजराइल की तरफ से नहीं आई। इजराइल ने भी यही दावा किया था। सबूत के लिए हमास के 2 सदस्यों की बातचीत का ऑडियो भी जारी किया था।
ये खबर भी पढ़िए..
गाजा के अल-अहली अस्पताल पर बमबारी, धमाके के बाद बने भयावह हालात, अरब देशों ने की हमले की निंदा
अमेरिका के राष्ट्रपति ने दिया मदद का आश्वासन
18 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल पहुंचे थे। उन्होंने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, प्रेसिडेंट इसाक हर्जोग और वॉर कैबिनेट से मुलाकात की। वे करीब 4 घंटे तक रुके। अमेरिका रवाना होने से पहले बाइडेन ने गाजा की मदद के लिए 100 मिलियन डॉलर देने का आश्वासन दिया। बाइडेन के जाते ही हमास ने हमले शुरू कर दिए।