पंजाब में वोटिंग से पहले चन्नी की PM को चिट्ठी, कहा- विश्वास के दावे की जांच हो

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पंजाब में वोटिंग से पहले चन्नी की PM को चिट्ठी, कहा- विश्वास के दावे की जांच हो

चंडीगढ़. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग है। इससे पहले सूबे की सियासत गरमाई हुई है। हाल ही में कुमार विश्वास ने पंजाब और अरविंद केजरीवाल को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर सियासी बवाल मचा हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुमार विश्वास के दावे की जांच की मांग की है।





ये लिखा चन्नी ने: चन्नी ने ट्वीट किया- पंजाब के सीएम के रूप में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। राजनीति एक तरफ रखें। पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। प्रधानमंत्री को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।







— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) February 17, 2022





यहां से शुरू हुआ बवाल: हाल ही में कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल का सपना पंजाब की सत्ता हासिल करना है। अरविंद केजरीवाल ने मुझसे (कुमार विश्वास से) कहा कि मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री।







— ANI (@ANI) February 16, 2022

 





मोदी ने भी साधा था निशाना: पंजाब के अबोहर में 17 फरवरी को जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुमार विश्वास के आरोपों पर आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा था। मोदी ने कहा कि इनके इरादे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं। जिसने ये भेद खोला वे इनके पुराने विश्वस्त साथी रहे हैं। कवि और चिंतक होने के नाते देश भर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए देशभर में युवा पीढ़ी उनका इंतजार करती है। ऐसे इंसान ने जो आरोप लगाया है, वो बहुत खतरनाक है। दर्द ज्यादा हुआ होगा तो ही ये खुलासा किया है। ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं। ये लोग सत्ता के लिए अलगाववादियों से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं। सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े, तो ये लोग उसके लिए भी तैयार हैं। 





आप की सफाई: कुमार विश्वास के केजरीवाल के बारे में खुलासे पर आम आदमी पार्टी ने सफाई दी। पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि प्रोपेगैंडा से साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले कुमार विश्वास ने कुछ क्यों नहीं कहा। फर्जी वीडियो से बदनाम करने की साजिश की जा रही है। केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही हे। बेईमान ताकतों को डर लग रहा है। पंजाब की जनता आप के साथ है।



नरेंद्र मोदी narendra modi अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal charanjit singh channi चरणजीत सिंह चन्नी Kumar Vishwas कुमार विश्वास Prime Minister प्रधानमंत्री Punjab Assembly Election पंजाब विधानसभा चुनाव Khalistan खालिस्तान