पंजाब: पठानकोट आर्मी कैंप पर ग्रेनेड अटैक, हाईअलर्ट; 2016 में एयरबेस पर हमला हुआ था

author-image
एडिट
New Update
पंजाब: पठानकोट आर्मी कैंप पर ग्रेनेड अटैक, हाईअलर्ट; 2016 में एयरबेस पर हमला हुआ था

चंडीगढ़. पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप (Pathankot Army Camp) पर 21 नवंबर की देर रात ग्रेनेड से हमला (Grenade attack) किया गया। ग्रेनेड कैंप के त्रिवेणी कैंप पर फेंका गया। फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। पठानकोट में हाईअलर्ट (High Alert) घोषित किया गया है। पंजाब में भी अलर्ट है। त्रिवेणी गेट पर ड्यूटी दे रहे जवान कुछ दूरी पर थे, इसलिए किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। ग्रेनेड फेंकने वाले बाइक सवार कहां से आए थे और कहां गए, इसके बारे अफसरों के पास कोई जानकारी नहीं हैं।

5 साल पहले पठानकोट एयरबेस पर हुआ था आतंकी हमला

पठानकोट में वायु सेना के एयरबेस पर 2 जनवरी 2016 को आतंकी हमला हुआ था। भारतीय सेना की वर्दी में आए हथियारबंद आतंकियों ने इसे अंजाम दिया था। इसमें 7 जवान शहीद हुए थे। सभी आतंकी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रावी नदी के रास्ते आए थे। भारतीय इलाके में पहुंचकर आतंकियों ने कुछ गाड़ियों को हाईजैक किया था और पठानकोट एयरबेस पहुंचे थे।

ग्रेनेड हमला आर्मी कैंप पठानकोट Pathankot army camp high alert Grenade attack जांच Punjab पंजाब The Sootr