Tejashwi marriage: लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने की शादी, प्यार को बनाया लाइफ पार्टनर

author-image
एडिट
New Update
Tejashwi marriage: लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने की शादी, प्यार को बनाया लाइफ पार्टनर

आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सगाई के बाद अब शादी कर ली है। तेजस्वी यादव ने एयरहोस्ट रहीं एलेक्सिस से शादी की है। तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं और पुराने दोस्त हैं।

गुपचुप तरीके से की शादी

बहन रोहिणी आचार्य ने शादी की तस्वीर ट्वीट कर अपने भाई को शुभकामनाएं दीं। तेजस्वी यादव की शादी के समारोह को ​बेहद गुप्त रखा गया है। तेजस्वी की शादीका ये कार्यक्रम दिल्ली के सैनिक फार्म में हुआ है। ये सैनिक फार्म उनकी बहन मीसा भारती का है। सैनिक फार्म के बाहर और अंदर दोनों जगह कड़ी सुरक्षा है। हर आने-जाने वाली गाड़ी को सख्ती से चेक किया जा रहा है। हर गेट पर गाड़ी की डिटेल्स नोट की जा रही। साथ ही कई सारे बाउंसर्स भी तैनात किए गए हैं।

हुई प्यार की जीत

सूत्रों की मानें तो लालू तेजस्वी के इस फैसले से खुश नहीं हुए थे बल्कि वे बेटे से काफी नाराज हो गए थे। एलेक्सिस के ईसाई परिवार से होने के चलते लालू को इस रिश्ते से ऐतराज था। वहीं बाकी परिवार को पता लगा तो कोई और भी उनके पक्ष में नहीं आया लेकिन आखिरकार लंबी बातचीत के बाद लालू और परिवार को तेजस्वी की जिद के आगे झुकना पड़ा। आखिर में जीत प्यार की हुई।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

RJD leader Tejashwi Yadav Ties The Knot With His Old Friend in a Delhi Ceremony