AMRITSAR. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार 3 अक्टूबर को दूसरे दिन भी पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने लंगर घर में अपनी सेवा दी। उन्होंने लंगर घर में सब्जी काटी, बर्तन धोए और लंगर भी बांटा। उन्होंने श्रद्धालुओं के जूतों की देखरेख भी की। इससे पहले सोमवार को भी राहुल स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे और अपनी सेवा दी थी। राहुल ने सोमवार को रात 12 बजे तक स्वर्ण मंदिर में सेवा दी थी।
कोई कांग्रेस नेता नहीं था आस-पास
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वर्ण मंदिर के इस दौरे को निजी दौरा बताया जा रहा है। उनके आस-पास कोई कांग्रेस नेता मौजूद नहीं था। उनके सुरक्षाकर्मी भी होटल रमाडा में ही रहे। हालांकि, पंजाब पुलिसन ने उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। दरअसल स्वर्ण मंदिर के अपने निजी दौरे के दौरान राहुल ने श्री हरिमंदिर साहिब में सेवा करने की इच्छा जताई थी। इसी के चलते वे 24 घंटों में तीन बार वहां सेवा करने के लिए पहुंचे।
यह पश्चाताप नहीं
एसजीपीसी (शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने बताया कि सिख पंथ की मर्यादा के मुताबिक इस घर में कोई भी आ सकता है। राहुल गांधी ने यहां सेवा की, इसलिए उन्हें देग दी गई, लेकिन उनकी इस सेवा को पश्चाताप नहीं कहा जा सकता। उन्हें यहां आकर जो कहना था, वह उन्होंने नहीं कहा। उनका यहां आना सियासत हो सकती है।