चीनी मोबाइल कंपनियों पर रेड: दिल्ली समेत देश के 15 ठिकानों पर IT का एक्शन, ये है वजह

author-image
एडिट
New Update
चीनी मोबाइल कंपनियों पर रेड: दिल्ली समेत देश के 15 ठिकानों पर IT का एक्शन, ये है वजह

नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर आयकर विभाग (Income tax raid on chinese mobile companies) की टीम ने देश भर में छापेमारी की। शाओमी, वनप्लस और ओप्पो (oppo) से जुड़ी संस्थाओं के 15 से ज्यादा ठिकानों पर ये कार्रवाई की गई। बुधवार यानी 22 दिसंबर को टैक्स चोरी (Tax evison) की आशंका के चलते IT टीम ने ये कार्रवाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चाइनीज कंपनियों पर शेल कंपनियों (shell companies) के जरिए टैक्स चोरी का आरोप लगा है, जिनकी विभाग जांच कर रहा है।

कंपनियों से सवाल-जवाब हो रहे

सुबह से ही देश के अलग-अलग राज्यों में कंपनियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। अभी भी रेड जारी है और सवाल-जवाब हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस IT रेड को सिर्फ कंपनियों के ऑफिस तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि गोडाउन और दूसरी जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है। 

नेपाल भी कर चुका कार्रवाई

नेपाल ने भी कुछ दिन पहले कई चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था। इसके अलावा नेपाल के एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रॉजेक्‍ट में भी चीन को हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। अब उस कार्रवाई के बीच भारत ने भी चीनी कंपनियों पर एक्शन लिया है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Income Tax raid आयकर विभाग की कार्रवाई TheSootr Income tax raid on chinese mobile companies oppo Tax evison shell companies Raid on Chinese mobile चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर छापा