/sootr/media/post_banners/f52da4aac475530c9a67db21f37bc8b969fc928e7f464026f26668a0f4bbf584.png)
रेलवे(Railway) ने कोरोना महामारी के बाद बंद की गई ट्रेनों में केटरिंग सेवाओं(Catering service) को दोबारा शुरू करन का फैसला लिया है। इसकी शुरुआत राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस ट्रेनों से होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेनों में केटरिंग सर्विस 27 दिसंबर से शुरू हो जा सकती है। रेलवे बोर्ड ने इसे लेकर सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जोनल रेलवे उपलब्ध कराई जाने वाली सर्विसेज के आधार पर केटरिंग चार्ज और रेट लिस्ट वेरिफाई करेंगे।
एडवांस में टिकट बुक कर चुके पैसेंजर्स को भी मिलेगा भोजन
रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी(IRCTC) को बताया है कि जिन्होंने ई-टिकट खरीद लिया है, उन्हें एमएमएस और ई-मेल के जरिए पहले ही ट्रेनों में खाने की सुविधा बहाल होने की जानकारी दे दें। आईआरसीटीसी के मुताबिक ई-टिकट और काउंटर से टिकट खरीदने वालों को भी खाना बुक करने का ऑप्शन मिलेगा जिसके लिए भुगतान एडवांस में लेने का भी ऑप्शन होगा। जिन यात्रियों ने टिकट खरीद लिया है और खाने के विकल्प को नहीं चुन पाए हैं,उन्हें ट्रेन में भी उपलब्धता के आधार पर खाना उपलब्ध करवाया जा सकता है। ट्रेन में टिकट चेकिंग स्टाफ तय रेट लिस्ट के मुताबिक कैटरिंग चार्ज वसूल करेगें।
लॉक़डाउन के बाद से बंद थी कैटरिंग सर्विस
रेलवे के इस फैसले से रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी राहत मिलेगी।मार्च 2020 में कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स को देखते हुए ट्रेनों में खाना बनाना, एसी बोगियों में कंबल, तकिया और चद्दर की सर्विस बंद कर दी गई थी।पेंट्री कार सेवा तो पूरी तरह से ठप थी। अब अधिकांश ट्रेनें ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है इसलिए अब कैटरिंग सेवाओं को भी बहाल किया जा रहा है।
50 की जगह फिर से 10 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
रेलवे ने कोरोना काल में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को बढ़ाकर 50 रुपए तक करने का फैसला किया था । अब सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब 50 रुपए की जगह प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई। ये आदेश 25 नवंबर से लागू है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube