दिल्ली. नवंबर महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1,31,526 करोड़ रुपये का हुआ। इस महीने हुआ यह जीएसटी कलेक्शन पिछले महीने के कलेक्शन को पार कर गया है, जो जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक है। वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। यह आंकड़ा जीएसटी के लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक है।
GST कलेक्शन में इजाफा
दरअसल, देश में GST लागू होने के बाद लगातार दो महीने अक्टूबर के बाद नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। अक्टूबर-2021 में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection October) 1,30,127 करोड़ रुपये रहा था। जीएसटी के इतिहास में सबसे ज्यादा अप्रैल-2021 में रिकॉर्ड 1.41 लाख करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ था। नवंबर के कुल 1,31,526 करोड़ रुपये GST कलेक्शन में सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर शामिल है।
अप्रैल में क्या थी वसूली
अक्टूबर 2021 में, जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये था, जबकि अप्रैल 2021 में यह 1.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। सरकार (Government) का मानना है कि उच्च जीएसटी राजस्व (Revenue) की हालिया प्रवृत्ति विभिन्न नीति और प्रशासनिक उपायों का परिणाम है। ये कदम अतीत में अनुपालन में सुधार के लिए उठाए गए हैं। पिछले एक साल में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा
बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों को देखें तो नवंबर के महीने के लिए जीएसटी राजस्व नवंबर 2020 की तुलना में 25 फीसदी अधिक है और नवंबर 2019 की तुलना में 27 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि सीजीएसटी का अर्थ केंद्रीय माल और सेवा कर, एसजीएसटी का मतलब राज्य माल और सेवा कर और आईजीएसटी का अर्थ एकीकृत माल और सेवा कर होता है।
2017 में लागू किया गया था जीएसटी
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जुलाई 2017 में लागू किया गया था। तब से लेकर अब तक सबसे ज्यादा कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपए का रहा है। यह रिकॉर्ड इसी साल अप्रैल में था। अक्तूबर में कुल 7.35 करोड़ ई-बिल जनरेट किए गए। इसका मतलब यह हुआ कि उसकी रकम नवंबर में सरकार के पास आई है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube