शाह का कश्मीर दौरा: मंच पर बुलेट प्रूफ ग्लास हटवाया, बोले- दिल से खौफ निकाल दीजिए

author-image
एडिट
New Update
शाह का कश्मीर दौरा: मंच पर बुलेट प्रूफ ग्लास हटवाया, बोले- दिल से खौफ निकाल दीजिए

श्रीनगर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीन दिवसीय कश्मीर दौरे पर है। 25 अक्टूबर अपने दौरे के आखिरी दिन उन्होंने श्रीनगर में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान शाह बेखौफ अंदाज में नजर आए। उन्होंने यहां मंच पर लगा बुलेट प्रूफ (bullet proof glass) ग्लास हटवाया। उन्होंने कहा कि मैं कश्‍मीर के युवाओं से दोस्‍ती करना चाहता हूं। इस कारण बिना बुलेटप्रूफ आपके बीच आया हूं। द‍िल से खौफ न‍िकाल दीज‍िए। मैं यहां पाकिस्तान के बदले घाटी के लोगों से बात करूंगा।

कश्मीरी युवाओं को नहीं मिला अधिकार

— BJP (@BJP4India) October 25, 2021

अमित शाह (Amit shah) ने सिविल सोसाइटी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर अब तरक्की की राह पर है। मैं बिना बुलेट प्रूफ जैकेट के आपके बीच मौजूद हूं। आपसे दिल खोलकर (open heart) बात करने आया हूं। 70 साल तक यहां के युवाओं को उनका अधिकार नहीं मिला, अब उन्हें बराबरी का अधिकार (right) मिलेगा।

कश्मीर दिल में बसता है- शाह

शाह ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द‍िल जम्‍मू-कश्‍मीर बसता है। कश्‍मीर के लोगों को बराबरी का अध‍िकार म‍िले, इसके ल‍िए हमारी सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा क‍ि बहुत लोगों ने सवाल उठाए कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी के लोगों की जमीन छीन ली जाएगी। ये लोग विकास को बांध कर रखना चाहते हैं, अपनी सत्ता को बचाकर रखना चाहते हैं। 

घाटी के युवाओं के सामने दोस्ती का हाथ

शाह ने कहा कि मैं आज कश्मीर के युवाओं से अपील करने आया हूं कि जिन्होंने आपके हाथ में पत्थर पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया? वह लोग आपसे सिर्फ पाकिस्तान की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि फारुख साहब ने भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी। मैं घाटी के युवाओं से बात करना चाहता हूं। मैंने घाटी के युवाओं के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है।

TheSootr Remove fear from my heart I want friendship with the youth of Kashmir