कांग्रेस के पूर्व पार्षद के घर में मिले 42 करोड़ रुपए कैश, बीआरएस बोली- ये कांग्रेस का पैसा, विधानसभा चुनाव में होना था इस्तेमाल

author-image
Ujjwal Rai
एडिट
New Update
कांग्रेस के पूर्व पार्षद के घर में मिले 42 करोड़ रुपए कैश, बीआरएस बोली- ये कांग्रेस का पैसा, विधानसभा चुनाव में होना था इस्तेमाल

BENGULURU. बेंगलुरु के आरटी नगर में आयकर विभाग की छापेमारी में कांग्रेस के पूर्व विधायक की पूर्व पार्षद बहन के घर से 22 बॉक्स में 42 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है। यह रकम कथित रूप से बेंगलुरु से चेन्नई होते हुए हैदराबाद ले जानी थी। इनकम टैक्स के अधिकारियों ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है। दूसरी ओर तेलंगाना के वित्त मंत्री हरीश राव ने बड़ी मात्रा में मिले कैश को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ा है और कहा है कि यह पैसा कांग्रेस का है।

घर में बेड के नीचे 22 बॉक्स में रखे थे 42 करोड़ रुपए

आयकर विभाग ने पूर्व महिला पार्षद अश्वत्थम्मा, उनके पति आर अंबिकापति, बेटी और बहनोई के घरों पर 12 अक्टूबर को छापा मारा था। घर में बेड के नीचे से 22 बॉक्स में 500-500 के नोट में 42 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है। जिस घर से रकम बरामद हुई वह किसका है अभी यह साफ नहीं हो सका है। अश्वत्थम्मा कांग्रेस के पूर्व विधायक श्रीनिवासमूर्ति की बड़ी बहन हैं। उनके पति आर अंबिकापति बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं।

अंबिकापति ने बोम्मई सरकार पर लगाया था कमिशन लेने का आरोप

पूर्व महिला पार्षद के पति कॉन्ट्रैक्टर्स अंबिकापति ने कर्नाटक की पूर्व बसवराज बोम्मई सरकार पर उनकी योजनाओं में 40% कमीशन लेने का आरोप लगाया था। इसके चलते भाजपा विधायक मुनिरत्ना ने अंबिकापति के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।

बीआरएस नेता बोले- कांग्रेस ने पैसा चुनाव लड़ने के लिए मंगाया

तेलंगाना के वित्त मंत्री हरीश राव ने इस कैश को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ा है। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता ने दावा किया कि यह रकम तेलंगाना टैक्स के नाम पर बिल्डरों, सोना का कारोबार करने वाले लोगों और ठेकेदारों से ली गई है। यह रकम उन 1500 करोड़ रुपए का हिस्सा है, जिसे कांग्रेस ने तेलंगाना में केसीआर के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पड़ोसी राज्यों में मांगा है।

हरीश राव का आरोप : कांग्रेस टिकट बेच रह है, ये उसी का पैसा

हरीश राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस तेलंगाना में चुनाव जीतने के लिए पैसा लगाने की कोशिश कर रही है। वे टिकट बेच रहे हैं, लेकिन यहां से जीत नहीं पाएंगे। वहीं, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों में वोट खरीदने के लिए तेलंगाना में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

मोदी बोले थे- कर्नाटक सरकार चुनाव में कांग्रेस की आर्थिक मदद कर रही

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निजामाबाद में कहा था- केसीआर ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की आर्थिक मदद की थी। इसलिए अब कर्नाटक सरकार तेलंगाना में बीआरएस की मदद के लिए पैसे भेज रही है। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है।


विधानसभा चुनाव कांग्रेस के हैं 42 करोड़ बीआरएस का आरोप Assembly Elections 42 करोड़ कैश मिला बेंगलुरु में आयकर छापा Congress has Rs 42 crore BRS alleges Rs 42 crore cash found Income tax raid in Bengaluru
Advertisment