/sootr/media/post_banners/9cc61aa3edd52e09ffcd49ab44072e950c5c256b68cb69ad0cda0fcb3b668998.png)
बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए अच्छा मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड अफसर की 1226 वैकेंसी निकाली है। यह रिक्तियां अहमदाबाद, बेंगलूरु, भोपाल, चेन्नई और जयपुर सर्किल में है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर है। परीक्षा अगले साल जनवरी में होगी। परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं हुई है।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
आयु सीमा
18-30 साल के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 36000 से 63840 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
एग्जाम
लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी, इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, हर सही जवाब पर 1 अंक दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube