भारत में सर्वाइकल कैंसर की पहली वैक्सीन लॉन्च, कैंसर पीड़ित महिलाओं की मौत की यही दूसरी बड़ी वजह

author-image
Vishalakshi Panthi
एडिट
New Update
भारत में सर्वाइकल कैंसर की पहली वैक्सीन लॉन्च, कैंसर पीड़ित महिलाओं की मौत की यही दूसरी बड़ी वजह

NEW DELHI. अब भारत में ही रह कर सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाओं को बेहतर इलाज मिलेगा। दिल्ली में 1 सितंबर को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और बायोटेक्नोलॉजी विभाग (Serum Institute of India and Department of Biotechnology) ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लॉन्च की है। ये भारत की पहली क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) है। 



सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लॉन्च कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और डॉक्टर्स भी कार्यक्रम में मौजूद थे। DCGI ने 12 जुलाई को इस वैक्सीन का मार्केट ऑथोराइजेशन दिया था। 



WHO के मुताबिक भारत में सर्वाइकल कैंसर के 1.23 Lakh/Year मामले 



वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC-WHO) के अनुसार भारत में सर्वाइकल कैंसर के 1.23 लाख मामले हर साल आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर के लिए भारत दुनिया में 5वां स्थान पर है। सर्वाइकल कैंसर 15 से 44 साल तक की महिलाओं में कैंसर से मौत की दूसरी बड़ी वजह बनता है। ये दूसरा सबसे आम कैंसर है। इसमें करीब 67 हजार महिलाएं अपनी जान गंवा देती हैं।



सर्विक्स में होता है सर्वाइकल कैंसर



सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में सर्विक्स में होता है। महिलाओं के गर्भाशय (Uterus) के निचले हिस्से और वजाइना से जुड़ी सिलेंड्रीकल पाइप को सर्विक्स कहते हैं। ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर यूट्रस के बाहरी सेल्स से शुरू होता है। असामान्य खून का बहाव, पेल्विस में दर्द और यूरिन के समय दौरान दर्द होना जैसे इसके लक्षण हैं।


केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सर्वाइकल कैंसर Cervical Cancer Vaccine Serum Institute of India and Department of Biotechnology Union minister Jitendra Dingh सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और बायोटेक्नोलॉजी विभाग