गैस सिलेंडर पर सब्सिडी 200 से बढ़ाकर 300 रुपए की, केंद्रीय कैबिनेट का उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ा ऐलान

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
गैस सिलेंडर पर सब्सिडी 200 से बढ़ाकर 300 रुपए की, केंद्रीय कैबिनेट का उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ा ऐलान

NEW DELHI. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार 4 अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर को लेकर बड़ा फैसला लिया। मोदी कैबिनेट की बैठक में तय हुआ कि उज्ज्वला योजना का लाभ ले रही महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली अतिरिक्त सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दी जाए। यानी अब 100 रुपए सब्सिडी ज्यादा। इसका मतलब है कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर 600 रुपए में पड़ेगा।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत का नया कैलकुलेशन

इससे पहले पिछले माह सितंबर में केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाकर 200 से 400 रुपए कर दिया था। यानी 200 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी दी गई थी। अब इस 200 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी को 300 रुपए कर दिया गया है। उदाहरण के लिए सितंबर में यदि सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए थी तो 200 रुपए अतिरिक्त सब्सिडी मिलने के बाद यह 703 रुपए हो गई थी। अब 200 के बजाय 300 रुपए की छूट दी गई है, तो ऐसे में योजना के तहत सिलेंडर 603 रुपए में मिलेगा।

उज्ज्वला योजना का लाभ ले रहे 9.60 करोड़ लोग

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 मई 2016 में शुरू की थी। इस योजना में लाभार्थियों को पहली बार में सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त में दिया था। इस योजना के लाभार्थियों की संख्या फिलहाल तक 9.60 करोड़ है। वहीं रक्षाबंधन पर एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान करने के साथ ही केंद्र सरकार ने इसमें 75 लाख लाभार्थियों को और जोड़ा था।

गैस सिलेंडर पर सब्सिडी 300 रुपए केंद्रीय कैबिनेट का ऐलान मोदी कैबिनेट की बैठक beneficiaries of Ujjwala scheme will get benefits subsidy on gas cylinder Rs 300 Union Cabinet announcement Modi Cabinet meeting उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा लाभ