BJP नेता तजिंदर बग्गा को ले गई दिल्‍ली पुलिस, जानें- गिरफ्तारी में कब क्या हुआ

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
BJP नेता तजिंदर बग्गा को ले गई दिल्‍ली पुलिस, जानें- गिरफ्तारी में कब क्या हुआ

Delhi. बीजेपी (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा (Tajinder Bagga Arrested) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्‍ली (Delhi) से पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गिरफ्तार किया। पंजाब ले जाते समय दिल्‍ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने पंजाब पुलिस की गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद पंजाब पुलिस के साथ-साथ तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा को थाने ले जाया गया। वहीं, अब दिल्‍ली पुलिस के एक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। इस बीच, पंजाब पुलिस कुरुक्षेत्र पुलिस के रवैये के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट पहुंची। हाई कोर्ट ने मामले पर हरियाणा सरकार से जवाब मांगा। हरियाणा ने कहा कि उसने पंजाब पुलिस को दिल्ली पुलिस के मैसेज के बाद रोका। हरियाणा सरकार मामले पर कल हपफनामा पेश करेगी। वहीं, हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया कि मामले की सुनवाई तक बग्गा को हरियाणा पुलिस के पास ही रखा जाए, दिल्ली नहीं भेजा जाए।



क्या है मामला 



बग्गा के खिलाफ अपराधिक मामला आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सनी सिंह की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पंजाब पुलिस तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की तलाश में थी। पंजाब पुलिस बग्गा की तलाश में पहले भी दिल्ली आई थी, लेकिन तब जवानों को बैरंग लौटना पड़ा था। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के बाद उन पर निशाना साधा था। बग्गा ने सीएम केजरीवाल को कश्मीरी पंडित विरोधी बताया था। इसके बाद बग्गा के खिलाफ पंजाब में FIR दर्ज कर ली गई थी।



कुमार विश्वास ने भगवंत मान को दी सलाह 



तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के बाद आप के संस्थापक सदस्य और कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया.. प्रिय छोटे भाई भगवंत मान, खुद्दार पंजाब ने 300 साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों और उनकी पुलिस का अपमान मत करो... पगड़ी सम्भाल जट्टा।




दिल्ली पुलिस को गिरफ्तारी की जानकारी थी 



पंजाब पुलिस के सूत्रों ने ये भी कहा कि दिल्ली पुलिस का यह दावा गलत है कि पंजाब पुलिस में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बारे में उनको जानकारी नहीं दी, जबकि कल शाम से ही पंजाब पुलिस की एक टीम जनकपुरी पुलिस थाने में थी। उससे पहले दिल्ली पुलिस ने तजिंदर बग्गा के पिता की शिकायत के आधार पर अपहरण का केस दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस के FIR के मुताबिक शिकायतकर्ता प्रीत पाल ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है, शिकायत में लिखा है कि कुछ लोग घर के अंदर घुस आए थे और उन्होंने मारपीट की, तेजिंदर ने कहा- पगड़ी पहनने दो पगड़ी नहीं पहनने दी, मुझे पंच मारा। दिल्ली पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है, 452, 365, 342, 392, 295a / 34 IPC की धाराओं मे एफआईआर में आरोपी का कॉलम खाली है, कंटेंट में सारी डिटेल है, किस तरह पंजाब पुलिस आई और कार्रवाई की।



पंजाब पुलिस द्वारा जारी बयान



पंजाब पुलिस ने बयान जारी किया था कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पांच बार नोटिस भेजकर इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने जानबूझकर इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन नहीं की, जिसके बाद 6 मई की सुबह पंजाब पुलिस ने जनकपुरी में उनके घर से गिरफ्तार किया। बग्गा को पंजाब पुलिस दिल्ली में कानूनी कार्रवाई के बाद पंजाब की अदालत में पेश करेगी। बग्गा पर साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) की साइबर सेल में मामला दर्ज किया गया था।


BJP Haryana आम आदमी पार्टी बीजेपी High Court Arvind Kejriwal Aam Aadmi Party तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा दिल्ली Tajinder Pal Singh Bagga Punjab police पंजाब पुलिस अरविंद केजरीवाल हरियाणा Delhi हाई कोर्ट