टाटा ग्रुप का IPO एक घंटे में ही पूरा सब्सक्राइब हुआ, 5 दिसंबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट में 70 फीसदी ऊपर चल रहे दाम

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
टाटा ग्रुप का IPO एक घंटे में ही पूरा सब्सक्राइब हुआ, 5 दिसंबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट में 70 फीसदी ऊपर चल रहे दाम

NEW DELHI. टाटा ग्रुप 19 साल के लंबे समय के बाद कोई आईपीओ लेकर आया जिसकी शुरुआत ही धमाकेदार हुई है। टाटा टेक्नोलॉजीस लिमिटेड का आईपीओ ओपनिंग के घंटे भर में ही पूरा सब्सक्राइब हो चुका है। इससे पहले साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ आया था। फिलहाल निवेशक 24 नवंबर तक आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

475 से 500 रु. है प्राइस बैंड

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपए तय किया है। 5 दिसंबर को इस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। फिलहाल टाटा टेक्नोलॉजीस का ग्रे मार्केट में प्राइज 70 फीसदी हाई चल रहा है। माना जा रहा है कि लिस्टिंग डे पर इसमें 70 फीसदी की कमाई हो सकती है।

3 हजार करोड़ जुटाने की है योजना

कंपनी अपने आईपीओ के जरिए अपर प्राइस बैंड पर 6 करोड़ 8 लाख 50 हजार 278 शेयर जारी करने वाली है। जिसके जरिए कंपनी 3 हजार 42 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जुटाने की योजना बनाकर चल रही है। उधर जाने माने ब्रोकरेज फर्म ने इस आईपीओ में निवेश की सलाह लोगों को दी है। केजरीवाल रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट सर्विसेज, बोनांजा पोर्टफोलियो और मेहता इक्विटीज समेत कई ब्रोकरेज फर्म इस आईपीओ में लोगों को निवेश की सलाह दे रहे हैं।




Tata Technologies IPO fully subscribed within an hour listing to be held on December 5 Tata Group of Companies टाटा टैक्नोजीस का आईपीओ घंटे भर में पूरा सब्सक्राइब 5 दिसंबर को होगी लिस्टिंग टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज