राजस्थान: पाकिस्तान की जीत पर टीचर ने स्टेटस लगाया, पेरेंट्स के विरोध बाद सस्पेंड

author-image
एडिट
New Update
राजस्थान: पाकिस्तान की जीत पर टीचर ने स्टेटस लगाया, पेरेंट्स के विरोध बाद सस्पेंड

जयपुर. उदयपुर के खेलगांव की एक स्कूल टीचर (teacher) को स्कूल से सस्पेंड (suspend) कर दिया गया। इसकी वजह थी उसने भारत पाकिस्तान (Pakistan) के मैच (match) में पाकिस्तान को सपोर्ट किया। 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच था। इसमें पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल कर ली। 10 विकटों से भारत हारने के बाद भारत में दुख का माहौल था। वहीं, टीचर ने वॉट्सएपन (what's app) पर स्टेट्स (status) शेयर करते हुए लिखा- we won, हम जीत गए।

पाकिस्तान की जीत पर स्टेटस लगाया

टीचर का नाम नफीसा अटारी है। निजी स्कूल में पढ़ाती है। भारत पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान का जीत का स्टेटस लगाया था। इस स्टेटस को जिन पेरेंटस ने देखा उनका सवाल यहीं था कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट करते हो क्या? इस पर मैडम ने भी हां में जवाब दिया। नीरजा मोदी स्कूल की टीचर द्वारा पाकिस्तान को सपोर्ट करने की बात पर पूरे उदयपुर में आक्रोश का माहौल है।

टीचर ने दी अपनी सफाई

इस घटना से के बाद एक पेरेंट्स का बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जो टीचर सोशल मीडिया पर खुलेआम पाकिस्तान को सपोर्ट करने की बात लिख सकती है। वो क्लास रूम बच्चों को क्या शिक्षा दे रही होंगी। इस पूरे मामले पर टीचर ने कहा कि ये सिर्फ मजाक में स्टेटस अपलोड करने की बात कही है।

TheSootr Teacher imposed status on Pakistans victory suspended after parents protest