New Update
HYDERABAD. केंद्रीय चुनाव आयोग ने तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार को सस्पेंड कर दिया। डीजीपी ने कांग्रेस की जीत के बाद PCC चीफ रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी। चुनाव आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना और एक्शन लिया।
गुलदस्ता लेकर बधाई देने पहुंचे थे डीजीपी
डीजीपी अंजनी कुमार कांग्रेस की जीत के बाद पूरे दलबल और वर्दी के साथ PCC चीफ रेवंत रेड्डी के घर पहुंचे थे। उन्होंने रेड्डी को गुलदस्ता देकर जीत की बधाई दी।
ये खबर भी पढ़िए..
चुनाव आयोग का एक्शन
डीजीपी की रेवंत रेड्डी से मुलाकात के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया और निलंबन की कार्रवाई की। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हारने वाली कांग्रेस को तेलंगाना की जीत से थोड़ी राहत जरूर मिली होगी।
Telangana elections
Congress victory in Telangana
Telangana DGP Anjani Kumar suspended
DGP meeting with PCC Chief Revanth Reddy
action against DGP Anjani Kumar
तेलंगाना चुनाव
तेलंगाना में कांग्रेस की जीत
तेलंगाना डीजीपी अंजनी कुमार सस्पेंड
PCC चीफ रेवंत रेड्डी से डीजीपी की मुलाकात
डीजीपी अंजनी कुमार के खिलाफ एक्शन