मणिपुर में आसमान में दिखा UFO, 3 घंटे तक इंफाल एयरपोर्ट पर ही रोकनी पड़ी फ्लाइट्स

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मणिपुर में आसमान में दिखा UFO, 3 घंटे तक इंफाल एयरपोर्ट पर ही रोकनी पड़ी फ्लाइट्स

IMPHAL. मणिपुर के इंफाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर में एक अज्ञात उड़ती चीज (UFO) दिखाई दी। ये चमकीली थी। इसे देखते ही एयरपोर्ट की फ्लाइट्स को फौरन रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस वजह से 2 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट करना पड़ा और 3 फ्लाइट्स लेट हुईं। हवाई सेवाएं करीब 3 घंटे बाद सामान्य हो सकीं।

एयरपोर्ट निदेशक का बयान

इंफाल एयरपोर्ट के निदेशक चिपेम्मी कीशिंग ने कहा कि इम्फाल नियंत्रित हवाई क्षेत्र के भीतर एक अज्ञात उड़ती वस्तु देखे जाने के कारण 2 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है और 2 उड़ानों के प्रस्थान समय में विलंब हुआ है। सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद उड़ान संचालन शुरू हुआ। हवाई यातायात नियंत्रण के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें ढाई बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से एक मैसेज मिला, जिसमें बताया गया कि हवाई अड्डे के पास एक UFO पाया गया है।

कुछ देर बाद नहीं दिखी वो चीज

UFO की सूचना मिलने के बाद वायु सेना की पूर्वी वायु कमान ने ट्वीट करके बताया कि IAF ने इम्फाल हवाई अड्डे से दृश्य इनपुट के आधार पर अपने वायु रक्षा प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय किया। उसके बाद छोटी वस्तु नहीं देखी गई।

पश्चिम की ओर बढ़ रही थी UFO

एक अधिकारी ने बताया कि शाम 4 बजे तक UFO नग्न आंखों से हवाई क्षेत्र के पश्चिम की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था। जिन उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया, उनमें कोलकाता से इंडिगो की एक उड़ान भी शामिल थी, जिसे शुरू में ओवरहेड होल्ड करने का निर्देश दिया गया था और 25 मिनट के बाद इसे गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया। पहले से ही उड़ान भर चुके किसी विमान को एक हवाई क्षेत्र में रखते हुए विलंबित करने के लिए ओवरहेड होल्ड करने का निर्देश दिया जाता है। देरी से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स करीब 3 घंटे देरी से मंजूरी मिलने के बाद इम्फाल हवाई अड्डे से रवाना कराई गईं।

मणिपुर में UFO flights stopped for 3 hours Imphal Airport UFO UFO in Manipur 3 घंटे रोकी फ्लाइट्स इंफाल एयरपोर्ट यूएफओ
Advertisment