UP: एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट में MP के 3 पुलिसकर्मियों की मौत, अगवा युवती को छुड़ाने जा रहे थे

author-image
एडिट
New Update
UP: एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट में MP के 3 पुलिसकर्मियों की मौत, अगवा युवती को छुड़ाने जा रहे थे

मथुरा. यहां यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Express Way) पर 3 दिसंबर को तड़के 5 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें मध्य प्रदेश (MP) के 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिया से टकराकर बेकाबू हुई जीप दो हिस्सों में बंट गई।

दबिश देने जा रहे थे

जीप में सवार हेड कॉन्स्टेबल भवानी प्रसाद, महिला कॉन्स्टेबल हीरा देवी, ड्राइवर जगदीश और पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई। कॉन्स्टेबल कमलेंद्र यादव, हेड कॉन्स्टेबल रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) के भूडेरा थाने टीम अगवा युवती (Kidnapped Woman) को छुड़ाने के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ दबिश देने जा रही थी।

पुलिस ने शव कब्जे में लिए

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची यूपी पुलिस (UP Police) ने शव कब्जे में लिए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर हुआ। सड़क हादसे के चलते एक्सप्रेस वे की एक लाइन बंद हो गई। हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस वे की एक लाइन पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त जीप को हटाया और रास्ता खोला। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

टिप्पणी

Madhya Pradesh The Sootr Accident up Died Yamuna Express way 3 policemen उत्तर प्रदेश में हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट मप्र के तीन पुलिसकर्मियों की मौत अगवा युवती