UP में योगी का संकट: स्वामी ने दिया ‘प्रसाद’, 3 दिन में 9 BJP MLA का इस्तीफा

author-image
एडिट
New Update
UP में योगी का संकट: स्वामी ने दिया ‘प्रसाद’, 3 दिन में 9 BJP MLA का इस्तीफा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी को झटके लगने का दौर जारी है। 3 दिन में एक के बाद एक बीजेपी विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। 13 जनवरी को शिकोहाबाद के बीजेपी विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसी दिन (13 जनवरी को ही) बिधूना से बीजेपी विधायक विनय शाक्य और आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी पार्टी छोड़ दी। सैनी, स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी माने जाते हैं।



12 जनवरी को को ओबीसी नेता (OBC Leader) दारा सिंह चौहान ने योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। 3 दिन में बीजेपी के 9 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। हालांकि, इस दौरान एक कांग्रेस विधायक और एक सपा विधायक बीजेपी में शामिल भी हुए। 



ये रहा घटनाक्रम




  • जब बीजेपी नेताओं की दिल्ली में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बैठक हो रही थी, उसी बीच 11 जनवरी को कैबिनेट मंत्री और प्रदेश के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया।


  • मौर्य के इस्तीफे के बाद 11 जनवरी को ही बीजेपी के तिंदवारी से विधायक ब्रजेश प्रजापति, तिल्हार से विधायक रोशन लाल वर्मा और बिल्हौर से विधायक भगवती सागर ने इस्तीफा दे दिया। सागर बड़े नेता माने जाते हैं। 2017 में बीजेपी ने कानपुर देहात की बिल्हौर सीट से जीत हासिल की थी। यहां से भगवती सागर ने पहली बार बीजेपी को जीत दिलाई थी।

  • 12 जनवरी को मुजफ्फरनगर के बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना (Avatar Singh Bhadana) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) में शामिल हो गए।



  • बीजेपी को मिले दो विधायक: 12 जनवरी को कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और सपा विधायक हरिओम यादव बीजेपी में शामिल हुए। हरिओम  मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार हैं।



    मैं लोगों के साथ न्याय नहीं कर पा रहा था: एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में भगवती सागर ने कहा कि बीजेपी बीआर अंबेडकर और कांशीराम के सिद्धांतों को नहीं मानती। मैं बीजेपी में रहकर उन लोगों के साथ न्याय नहीं कर पा रहा था, जो जाति व्यवस्था से पीड़ित हैं। 



    2017 विधानसभा चुनावों का गणित









    पार्टी


    सीट


    वोट प्रतिशत





    बीजेपी


    312


    40





    सपा


    47


    22





    बसपा


    19


    22.4





    अपना दल


    9


    1





    कांग्रेस


    7


    6.3





    निर्दलीय


    3


    2.6





    अन्य


    6


    5.7





    कुल सीटें


    403


     





    Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ Akhilesh Yadav अखिलेश यादव SP यूपी बीजेपी उत्तर प्रदेश चुनाव up election UP BJP