MP कांप रहा: पचमढ़ी में -0.5° पारा, भोपाल में 3.6°; अलर्ट- कई परत वाले ऊनी कपड़े पहनें

author-image
एडिट
New Update
MP कांप रहा: पचमढ़ी में -0.5° पारा, भोपाल में 3.6°; अलर्ट- कई परत वाले ऊनी कपड़े पहनें

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर से ठिठुर रहा है। मध्य प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पचमढ़ी में पारा -0.5° सेल्सियस पर पहुंच गया है। ग्वालियर में 1.8° तो भोपाल में 3.6° टेम्परेचर है। मौसम विभाग ने अलर्ट दिया है कि लोग कई परतों वाले ऊनी कपड़े पहनें। उधर, राजस्थान के अधिकांश इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। दिल्ली में रविवार को शीतलहर ने दस्तक दे दी। दिल्ली में रविवार की सुबह न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आ गई है। डॉक्टर ने सलाह दी है कि ब्लड प्रेशर के मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है।मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिन तक जमाने वाली ठंड से उत्तर भारत में राहत के कोई आसार नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, पंजाब-हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड भीषण ठंड की चपेट में हैं। इस बार 10 साल में पहली बार भोपाल और प्रदेश में रिकॉर्ड ठंड पड़ रही है। इससे पहले 2014 में तापमान माइनस में गया था। तब 29 दिसंबर 2014 को तापमान पचमढ़ी में ही -1.6 तक चला गया था।

मप्र के चारों बड़े शहरों में जोरदार सर्दी

  • यहां सीवियर कोल्ड वेव का अलर्ट: ग्वालियर-चंबल बेल्ट के जिलों के अलावा उमरिया, छतरपुर, सागर, सिवनी, धार, उज्जैन और सीहोर में सीवियर कोल्ड वेव (बहुत ज्यादा शीतलहर) का असर रहेगा।

  • यहां कोल्ड वेव का अलर्ट: रीवा, सतना, जबलपुर, सिवनी, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, धार, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, सतना, नरसिंहपुर, बैतूल और इंदौर शीतलहर चलेगी।
  • चार महानगरों में तापमान

    शहर तापमान
    ग्वालियर 1.8°
    भोपाल 3.6°
    जबलपुर 4.8°
    इंदौर 6.5°

    सिर्फ होशंगाबाद-सिवनी में 7 डिग्री से ज्यादा तापमान

    मध्य प्रदेश में उत्तर की तरफ से आ रही सूखी ठंडी हवाओं के कारण तीसरे दिन पारे में गिरावट आई। 10 साल के रिकॉर्ड टूट गए। अभी सिर्फ होशंगाबाद और सिवनी में ही न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से ज्यादा है, जबकि पूरे प्रदेश में यह 7 डिग्री से काफी नीचे आ गया।

    भोपाल-ग्वालियर में रिकॉर्ड ठंड

    भोपाल और ग्वालियर में 10 साल में पहली बार इतनी ठंड पड़ रही है। भोपाल में पहली बार पारा 4 डिग्री और ग्वालियर में 2 डिग्री के नीचे आया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे के दौरान ज्यादा ठंड रहेगी। 22 दिसंबर के बाद कुछ राहत की उम्मीद है।

    मध्यप्रदेश में मौसम का हाल

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय) मौसम केन्द्र,भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश का दैनिक मौसम विवरण 20 दिसंबर 2021 जारी किया गया। जिसके अनुसार पिछले 24 घन्टो के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। सतना, रीवा, छिंदवाडा, जबलपुर, मण्डला, मलॉजखण्ड, सिवनी, टीकमगढ, बैतूल, इंदौर, धार, खण्डवा, खरगौन, रतलाम, शाजापुर, दतिया, गुना में शीतलहर तथा उमरिया, खजुराहों, नौगॉव, सागर, भोपाल, रायसेन, ग्वालियर मे तीव्र शीतलहर का प्रभाव रहा। सतना, सीधी, जबलपुर, मलॉजखण्ड, नरसिंहपुर, खजुराहों, भोपाल, रायसेन, खण्डवा, खरगौन, रतलाम, शाजापुर, दतिया में शीतलदिन तथा सिवनी, बैतूल, इंदौर, धार, उज्जैन मे तीव्र शीतलदिन रहा। न्यूनतम तापमान जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर संभागों के जिलों में काफी गिरे तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । वे रीवा, जबलपुर, होशंगाबाद एवं उज्जैन सम्भागों के जिलों में सामान्य से काफी कम तथा शेष सम्भागों के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से कम रहें। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.2°C उमरिया एवं नौगॉव में दर्ज किया।

    द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    Madhya Pradesh Rajasthan Delhi weather Forecast pehalgam