PM ने ग्वालियर-उदयपुर में क्यों उठाया टेलर कन्हैया लाल का मुद्दा, कांग्रेस बोली- क्या चुनाव को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं मोदी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
PM ने ग्वालियर-उदयपुर में क्यों उठाया टेलर कन्हैया लाल का मुद्दा, कांग्रेस बोली- क्या चुनाव को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं मोदी

BHOPAL. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार 2 अक्टूबर को जब मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सभा को संबोधित किया तो उन्होंने राजस्थान के टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड का जिक्र किया। वहीं उन्होंने राजस्थान में उदयपुर की सभा में भी इसी हत्याकांड का जिक्र किया। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस पुराने हत्याकांड का जिक्र आखिर पीएम को क्यों करना पड़ा। सवाल ये भी है कि राजस्थान में तो ठीक, लेकिन मध्यप्रदेश में इस हत्याकांड को उठाकर क्या पीएम चुनाव को कुछ अलग हवा देना चाहते हैं?

सभा में पीएम मोदी ने ये कहा था?

पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर और उदयपुर की सभा में कहा था कि आप मुझे बताइए, जो उदयपुर में हुआ, उसकी कभी आपने कल्पना भी की थी, जिस राजस्थान ने दुश्मन पर धोखे से हमला नहीं करने की परंपरा को जिया है, उस राजस्थान की धरती पर इतना बड़ा पाप हुआ है। टेलर कन्हैया लाल के पास कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बेखौफ वे टेलर का गला काट देते हैं। वे लोग वीडियो भी बनाते हैं और गर्व से वायरल भी कर देते हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

पीएम मोदी ने तेलंगाना के निजामाबाद में सभा को किया संबोधित, निजाम के शासन की याद दिलाकर किया सरदार पटेल का जिक्र

राजस्थान कांग्रेस ने जताई आपत्ति

प्रधानमंत्री मोदी के कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर दिए गए बयान पर राजस्थान कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राजस्थान को वे क्या दे सकते हैं। ये बताने की बजाय वे कन्हैयालाल जैसे हत्याकांड को मुद्दा बना रहे हैं। क्या पीएम चुनाव को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं।

communal color to the elections पीएम नरेंद्र मोदी Congress question Taylor Kanhaiya Lal murder case Assembly elections in 5 states चुनाव को सांप्रदायिक रंग कांग्रेस का सवाल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव PM Narendra Modi टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड