नई दिल्ली. लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) मामले में आज लोकसभा (Loksabha) में जमकर हंगामा। विपक्षी पार्टियां केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी (Ajay teni mishra) की बर्खास्तगी पर अड़ी रही। इसके चलते लोकसभा दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, 12 सांसद के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष ने राज्यसभा (Rajyasabha) में भी जोरदार हंगामा किया। जिसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
हमें बोलने नहीं दे रहे- राहुल
केंद्र सरकार हमें बोलने नहीं दे रही है इसलिए सदन को बाधित किया जा रहा है। हमने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा पर फैसला आ गया है और इसमें एक मंत्री शामिल हैं, चर्चा की अनुमति दी जाए। लेकिन वे चर्चा नहीं करना चाहते। वे चर्चा से भाग रहे हैं।
लखीमपुर: गैर इरादतन नहीं इरादतन हत्या
लखीमपुर हिंसा में आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 14 आरोपियों के खिलाफ जांच अधिकारी ने कोर्ट से चार्जशीट दाखिल करने से पहले इरादतन हत्या की धारा समेत 3 धाराओं को हटाकर साजिश के तहत जानलेवा हमले जैसी कड़ी धाराएं बढ़ाने की अपील की है।
जांच अधिकारी ने लिखा है कि लखीमपुर के तिकुनिया में हुई हिंसा हादसा या गैर इरादतन की गई हत्या नहीं, बल्कि हथियारों से लैस होकर एक राय होकर गंभीर साजिश के साथ किए गए हत्या के प्रयास की घटना है। जिला लखीमपुर सीजेएम कोर्ट ने इसे स्वीकार कर धाराओं को बदलने का आदेश दिया है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube