अजमेर: महिला ने वैक्सीनेशन टीम को सांप का डर दिखाया, समझाने पर लगवाया टीका

author-image
एडिट
New Update
अजमेर: महिला ने वैक्सीनेशन टीम को सांप का डर दिखाया, समझाने पर लगवाया टीका

अजमेर. यहां के नागेलाव गांव में डोर टू डोर (door to door) वैक्सीनेशन (vaccination)के लिए टीम पहुंची। गांव में वैक्सीन लगवाने को लेकर एक महिला ने टीम को सांप (snake) से डसवाने की धमकी दी। टीम ने काफी समझाया तब जाकर महिला ने वैक्सीन (vaccine) लगवाई। नागेलाव में चिकित्सा टीम डोर टू डोर कोरोना टीकाकरण करते हुए।

वैक्सीन लगाई तो साप डसा दूंगी

चिकित्सा टीम को पिटारे में बंद कोबरा सांप (snake) को बाहर निकालकर डराया। टीम के सामने रख दिया। बोली- वैक्सीन (vaccine) लगाई को सांप से डसा दूंगी। इसके बाद चिकित्सा विभाग (health department) ने अन्य ग्रामीणों की मदद ली और उसे समझाया। काफी देर प्रयास करने के बाद वह वैक्सीन लगाने को राजी हुई। इसके बाद वहां रहने वाले 20 लोगों का टीकाकरण किया गया। सपेरन को काफी देर तक समझाइश के बाद टीका लगाया गया।

got vaccinated after explaining Woman showed fear of snake to vaccination team
Advertisment