/sootr/media/post_banners/ae273c3e4782b5b3c2252e6e7d668ca1885d44f8a8bfa8cc34c551ef80ae9244.jpeg)
New Delhi. यूं तो प्यार को जताने या उसका शो ऑफ करने का कोई खास दिन या महीना नहीं होता लेकिन प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे को काफी शिद्दत के साथ सेलिब्रेट करते हैं। तो बता दें कि एक कपल ऐसा भी है जिसे इतनी शोहरत तो नहीं मिली लेकिन उनकी प्रेम कहानी भी काफी इंट्रेस्टिंग है। हम बात कर रहे हैं इंडियन बॉडीबिल्डर दीपक नंदा और उनकी प्लस साइज मॉडल और ब्लॉगर पत्नी रूपल नंदा की।
दीपक और रूपल ने अपने प्यार को मुकम्मल करने कई सारी मुश्किलें झेलीं लेकिन हार नहीं मानी और इक दूजे के होकर रहे। जब उन्होंने ब्याह रचाया तो उनके घरवालों ने दोनों को घर और जायजाद से बेदखल कर दिया था लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी जीरो से शुरू की और दिल्ली में ही अपने सपनों का आंगन सजाया।
बॉडीबिल्डर दीपक फिटनेस इंडस्ट्री और फैंस के बीच इंडियन रॉक के नाम से फेमस हैं तो उनकी वाइफ रूपल प्लस साइज मॉडल और ब्लॉगर दोनों हैं। दोनों की शादी हुए 12 बरस बीत चुके हैं और आज भी दोनों के बीच उतना ही प्यार है जितना 12 साल पहले था। दोनों की मोहब्बत की शुरूआत फेसबुक से हुई थी।
- यह भी पढ़ें
रूपल बताती हैं कि साल 2010 की बात है, उनका मूड किसी वजह से बेहद खराब था। वे फेसबुक चला रही थीं और उनके सामने जितने भी फ्रेंड सजेशन आते गए वे सबको रिक्वेस्ट भेजने लगीं। उनमें से एक नाम दीपक का भी था। दीपक ने जब रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की उस समय वह एक आउटलेट में सेल्समैन थे। कुछ दिन बाद दीपक ने चैटिंग शुरू कर दी। कुछ दिनों बाद दोनों की मुलाकात हुई तो रूपल को दीपक की पर्सनैलिटी काफी आकर्षक लगी। रूपल ने एक जिम में बात करके दीपक को पर्सनल ट्रेनर की जॉब दिलवा दी। दीपक को पहले वाली जॉब में काफी कम पैसे मिलते थे लेकिन जिम में उसे काफी अच्छी अर्निंग होने लगी। इस बीच दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई।
इसी बीच दोनों एक बार अमृतसर का स्वर्ण मंदिर घूमने गए। वहां अचानक दीपक ने रूपल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और प्रपोज करते ही रूपल की मांग भी भर दी। यह बात दोनों ने घरवालों को बताई तो दोनों के परिवार बेहद नाराज हुए। क्योंकि उन्हें दीपक की यह हरकत पसंद नहीं आई थी। हालांकि दीपक रूपल को अपनी पत्नी मान ही चुका था लिहाजा परिवार को झुकना पड़ा और दिसंबर में दोनों की शादी हो गई।
शादी के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन दीपक के परिवार वाले रूपल से खुश नहीं थे। रोजाना मनमुटाव होने लगा कुछ दिन बाद दीपक को उसके घर वालों ने परिवार से बेदखल कर दिया। दोनों ने किराए का घर लिया और उसमें शिफ्ट हो गए। धीरे-धीरे दीपक को ग्रोथ मिलती गई और कई स्पॉन्सरशिप भी मिली, जिसके बाद दोनों ने दिल्ली में छोटा सा घर भी ले लिया।
बीवी को गुरू मानता है दीपक
दीपक ने बताया कि मैं आज जो भी हूं अपनी पत्नी रूपल की वजह से हूं, इसलिए जब भी किसी इवेंट में या किसी खास काम के लिए जाता हूं तो बीवी के पैर छूकर आशीर्वाद लेकर ही जाता हूं। मेरा मानना है कि मुझे हर काम में इस कारण ही सफलता मिलती है। रूपल बताती हैं कि दीपक जैसा 12 साल पहले था आज भी वैसा ही है। वह किसी पर भी विश्वास नहीं करता क्योंकि कई बार धोखा भी खा चुका है। हम दोनों के बीच इतना प्यार है कि वह खाना भी मेरे हाथ का बना ही खाता है। मैं यही चाहती हूं कि हर जन्म में मुझे दीपक ही मिले।