उपचुनावों में आप ने लोकसभा में फिर दी हाजिरी, यूपी में बीजेपी गठबंधन, ओडिशा में बीजद प्रत्याशी आगे, मेघालय में यूडीपी को जीत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
उपचुनावों में आप ने लोकसभा में फिर दी हाजिरी, यूपी में बीजेपी गठबंधन, ओडिशा में बीजद प्रत्याशी आगे, मेघालय में यूडीपी को जीत

New Delhi. कर्नाटक के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों की शनिवार को मतगणना हुई। एक लोकसभा सीट और 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं। पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करते हुए आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर लोकसभा में अपनी पार्टी की हाजरी लगा दी है। इससे पहले आप की ओर से केवल पंजाब के सीएम भगवंत मान ही लोकसभा में पार्टी के एकमात्र सांसद थे। उनके इस्तीफे के बाद लोकसभा में पार्टी की उपस्थिति शून्य हो गई थी। लेकिन अब जालंधर की जनता ने आप के सुशील कुमार रिंकू को संसद भेजा है। रिंकू ने कांग्रेस की कर्मजीत कौर चौधरी को 58 हजार से भी ज्यादा मतों से हरा दिया। 



विधानसभा उपचुनाव के ये रहे हाल




उत्तरप्रदेश की स्वार विधानसभा सीट पर बीजेपी और अपना दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है साथ ही मिर्जापुर की छानबे सीट पर बीजेपी गठबंधन लीड पर चल रहा है। ओडिशा की बात की जाए तो झारसुगुड़ा सीट से बीजू जनता दल लीड पर है वहीं मेघालय की सोहियांग सीट यूडीपी जीत चुकी है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • कर्नाटक चुनाव में आखिर क्यों हारी बीजेपी, जानिए उनकी हार के 5 बड़े कारण, क्या बीजेपी अब करेगी प्लान- B को लॉन्च?



  • उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार सीट से बीजेपी और अपना दल ने शफीक अहमद को प्रत्याशी बनाया था जिन्होंने समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौधरी को 8 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी। बता दें कि स्वार की यह सीट सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जाने के बाद खाली हुई थी। उधर मिर्जापुर की छानबे सीट जो कि विधायक राहुल कोल के निधन के बाद खाली हुई थी, इस पर बीजेपी और अपना दल प्रत्याशी रिंकी कोल सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल पर 9 हजार से ज्यादा मतों की लीड बनाए हुए हैं। गिनती अब भी जारी है। 



    ओडिसा की झारसुगुड़ा सीट पर बीजेडी की जीत तय लग रही है, बीजू जनता दल ने स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की हत्या के बाद खाली हुई इस सीट पर उनकी बेटी दीपाली दास को उतारा था। जो कि अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के तंकाधर त्रिपाठी से लगातार आगे चल रही हैं। वहीं मेघालय की बात की जाए तो यहां के सोहियोंग विधानसभा सीट में 91 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनाव के ठीक पहले यूडीपी के सिटिंग एमएलए एचडीआर लिंगदोह का निधन हो गया था। जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। यहां से यूडीपी उम्मीदवार लीड बरकरार रखे हुए हैं। 


    यूपी में बीजेपी गठबंधन जीता आप ने लोकसभा में फिर हाजिर उपचुनावों का परिणाम won BJP alliance in UP AAP again appeared in Loksabha Result of bypolls
    Advertisment