गर्मी में जतन इतने...गायों को शिकंजी और तरबूज-खरबूज की खुराक, गोशाला में AC भी लगे

गर्मी में एसी, सर्दी में हीटर, नहाने को फव्वारे, भजन सुनने को म्यूजिक सिस्टम। जी हां... हम किसी फाइव स्टार होटल की नहीं बल्कि झुंझुनूं की गोपाल गोशाला की बात कर रहे हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
254453
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जयपुर. भीषण गर्मी से पूरा देश झुलस रहा है। बढ़ते तापमान का हर दिन रिकॉर्ड बन रहा है। राजस्थान में बेजा गर्मी पड़ रही है। फलोदी में तापमान की हवाई उड़ान देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक फलोदी तीन दिन से देश का सबसे गर्म शहर बना हुआ है। मंगलवार, 28 मई को फलोदी में पारा 49.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसी के साथ भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने 28 और 29 मई को हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है, लेकिन उबलते राजस्थान से एक सुकून की खबर भी सामने आ रही है।  दरअसल यहां पशुओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। गोशालाओं में गायों के लिए ठंडक की अच्छी व्यवस्था की गई है।

श्री गोपाल गोशाला   

इनमें से एक है राजस्थान के झुंझनू की श्री गोपाल गोशाला। इस गोशाला में गायों को गर्मी से बचाने के लिए शिकंजी पिलाई जा रही है। शिकंजी में नींबू के साथ गुड़ और काला नमक भी मिलाया  दिया जा रहा है। 

नायक' बनेंगे CM मोहन यादव, हवा में उड़ता चौपर कहीं भी लैंड करेगा

 तरबूज-खरबूज की खुराक 

गायों को तरबूज और खरबूज के साथ हरी सब्जियां खिलाई जा रही हैं। सूरजगढ़ में गोरक्षा सेवा समिति की ओर से संचालित इस गोशाला में टीन शेड पर फव्वारे भी लगाए गए हैं, जिनमें दिनभर फुहारें गिरती रहती हैं। ऐसे ही नवलगढ़ स्थित बालाजी गोशाला पुजारी की ढाणी में 10 कूलर लगाए गए हैं। टीन शेड की छत में लगे फव्वारों से पानी की फुहारें लगातार गिरती हैं, ताकि टीनशेड ज्यादा गर्म न हो और तापमान न बढ़े। 

गोशाला परिसर में कूलिंग सिस्टम

 गायों को गर्मी से बचाने के लिए गौशाला परिसर में कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। यहां चार एयर कूलिंग सिस्टम स्थापित हैं। एक दर्जन से ज्यादा एयर कंडीशनर ( एसी ) लगाए गए हैं। बड़ी साइज के 12 कूलर 24 घंटे चल रहे हैं। पंखों की भी व्यवस्था की गई है। गायों को सुबह-शाम फव्वारों से नहलाया भी जा रहा है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भारतीय मौसम विभाग IMD फलोदी में तापमान श्री गोपाल गोशाला