Adani Group Stocks : शेयर बाजार में महीने के आखिरी कारोबारी दिन तेजी छाई रही। निफ्टी 42 अंक चढ़कर 22 हजार 530 स्तर पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 75 अंक चढ़कर 73 हजार 961 लेवल पर बंद हुआ है। इस बीच अडानी के सभी स्टॉक्स में तेजी ( Huge rise in all Adani stocks ) आई है। गौतम अडानी ( Gautam Adani ) ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में दिन के दौरान 14 फीसदी की तेजी ( 14 percent increase ) दिखी।
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर चढ़े हुए है
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर दिन में 7 प्रतिशत बढ़कर 3416.75 रुपए पर बंद हुआ, जिसका कुल बाजार पूंजीकरण ( MCap ) करीब 3.9 लाख करोड़ रुपए रहा। अडानी समूह की एक अन्य ब्लू - चिप कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में इंट्रा - डे पर 5 प्रतिशत की तेजी आई है। अंत में यह 4 प्रतिशत बढ़कर 1,440 रुपए पर बंद हुआ, जिसका कुल बाजार पूंजीकरण 3.11 लाख करोड़ रुपए है।
शेयरों में भी धुआंधार तेजी
अडानी पावर लिमिटेड के शेयर ( Adani Power Stock ) आज 14 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए हैं, हालांकि बाद में 9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 759.80 रुपए पर बंद हुए है। कंपनी ने 3 लाख करोड़ रुपए के एमकैप को पार कर लिया। अडानी टोटल गैस लिमिटेड ( Adani Total Gas ) 11 प्रतिशत की बढ़त के बाद 9 प्रतिशत बढ़कर 1,044.50 रुपए पर बंद हुआ है। दिन भर में कंपनी का मु्ल्यांकन 1.15 लाख करोड़ रुपए रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो जान लें इन अनोखे टूल्स के बारे में
अडानी विल्मर 3 प्रतिशत बढ़कर 354.90 रुपए पर पहुंच गया, जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों (Adani Energy Solutions Share) में 2 प्रतिशत की तेजी आई है। NDTV के शेयर 8 प्रतिशत, जबकि अंबुजा सीमेंट और ACC लिमिटेड के शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े हैं।
क्यों आई शेयरों में तेजी
इस सप्ताह की शुरुआत में अडानी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 16,600 करोड़ रुपए जुटाने की योजना को मंजूरी दी, जबकि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के निदेशक ने इसी तरह से 12,500 करोड़ रुपए जुटाने पर सहमति जताई। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, प्रमोटर संस्थाओं ने मई 2024 में अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ इन संस्थाओं में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। ऐसे में निवेशकों को अडानी के शेयरों में अपसाइड की उम्मीद लग रही है, जिस कारण अडानी स्टॉक में जमकर खरीदारी हुई है।
thesootr links
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें।