UPSC क्लियर करने के बाद कौन बनते हैं IAS और किसे मिलती है IPS, यहां समझें पूरा गणित

यूपीएससी परीक्षा देने की न्यूनतम उम्र 21 साल है। वहीं, अधिकतम आयु इसपर निर्भर करती है कि आप किस श्रेणी के कैंडिडेट हैं। जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 32 साल है।

author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
RHRHRH

आदित्य श्रीवास्तव, अनिमेष प्रधान और दोनुरु अनन्या रेड्डी

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट ( UPSC CSE Result 2023 ) जारी हो गया है। अभ्यर्थियों ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। यूपीएससी में इस बार कुल 1016 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। अब बड़ा सवाल ये है कि परीक्षा में सफल हुए 1016 अभ्यर्थियों में किसे कौन-सी सरकारी नौकरी करने का मौका मिलेगा। 

आइए जानते है कि यूपीएससी ( UPSC ) परीक्षा पास करके कौन IAS बनेगा, तो कौन IPS बनेगा, ये कैसे होता है तय......

यूपीएससी परीक्षा पास करके चयनित अभ्यर्थी आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS), ग्रुप ए व ग्रुप बी सेवाओं में सरकारी नौकरी करने का मौका मिलता हैं। हालांकि किसे कौन सी रैंक मिलेगी, इसका फैसला इस तरह से किया जाता है।

  • डीएएफ फॉर्म- यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को डीएएफ फॉर्म भरना होता है। इसका फुल फॉर्म डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म है। इसमें अभ्यर्थियों को मेंशन करना होता है कि वह परीक्षा पास करने के बाद किस सर्विस में जाना चाहेंगे। फिर रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें इसी आधार पर सर्विस ऑफर की जाती है।
  • यूपीएससी रैंक- संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है। यूपीएससी परीक्षार्थियों को उनकी रैंक के आधार पर भी सर्विस ऑफर की जाती है। आम तौर पर टॉप रैंक वालों को आईएएस पद ऑफर किया जाता है।

ये खबर भी पढ़िए...Shardiya Navratri: कलश स्थापना का मुहूर्त इतने बजे से होगा शुरू, घर में इस तरह से करें पूजन, जान लें पूजा विधि

क्या कम रैंक वाले आईएएस अफसर बन सकते हैं?

यूपीएससी परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को आईएएस पद अलॉट किया जाता है। लेकिन कई बार कम रैंक वाले उम्मीदवार भी इस टॉप पोजिशन तक पहुंच जाते हैं। दरअसल, चयनित अभ्यर्थियों को उनकी वरीयता के आधार पर पद दिया जाता है। अगर टॉप रैंक हासिल करने वाला कोई उम्मीदवार आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस आदि सेवाओं में सरकारी नौकरी करना चाहता है तो उसके बाद की रैंक वाले को आईएएस ऑफिसर बनने का मौका दे दिया जाता है।

कितनी होती है IAS-IPS की सैलरी ?

एक आईएएस अधिकारी की सैलरी IPS अधिकारी से ज्यादा होती है। सातवें पे कमीशन के बाद की बात करें तो एक IAS ऑफिसर की सैलरी 56,100 से 2.5 लाख रुपए महीने होती है। इसके अलावा, एक IPS अधिकारी की सैलरी 56,100 रुपए से लेकर 2,25,000 रुपए तक होती है।  

किस पद पर कितनी है बेसिक सैलरी

  • एसडीएम, अंडर सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी के पद पर 56,100 रुपए
  • एडीएम, डिप्टी सेक्रेटरी, अंडर सेक्रेटरी के पद पर 67,700 रुपए
  • डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, जॉइंट सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर 78,800 रुपए
  • डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, डिप्टी सेक्रेटरी, डायरेक्टर के पद पर 1,18,500 रुपए
  •  डिविजनल कमिश्नर, सेक्रेटरी कम कमिश्नर, जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर 1,44,200 रुपए
  •  डिविजनल कमिश्नर, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर 1,82,200 रुपए
  • एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर 2,05,400 रुपए
  •  चीफ सेक्रेटरी और सेक्रेटरी के पद पर 2,25,000 रुपए
  • कैबिनेट सेक्रेटरी के पद पर 2,50,000 रुपए 

IPS, IAS को ये सुविधाएं मिलती हैं

आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को उनके पे-बैंड के हिसाब से अन्य लग्जरी सुविधाएं भी मिलती हैं। घर, सिक्योरिटी, कुक, हाउस हेल्प, गाड़ी, लिमिटेड पेट्रोल और ड्राइवर की सुविधा भी मिलती है। 

कितने चरणों में होता हैं ये एग्जाम

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरण में होती हैं...

  • प्रीलिम्स
  • मेन्स 
  • इंटरव्यू

एग्जाम देने की उम्र

यूपीएससी परीक्षा देने की न्यूनतम उम्र 21 साल है। वहीं, अधिकतम आयु इसपर निर्भर करती है कि आप किस श्रेणी के कैंडिडेट हैं। जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 32 साल है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये रहे टॉप 40 उम्मीदवार

रैंक         नाम

1    आदित्य श्रीवास्तव

2    अनिमेष प्रधान

3    दोनुरु अनन्या रेड्डी

4    पीके सिद्धार्थ रामकुमार

5    रुहानी

6    सृष्टि डबास

7    अनमोल राठौड़

8    आशीष कुमार

9    नौशीन

10    एश्वर्यम प्रजापति

11    कुश मोटवानी

12    अनिकेत शांडिल्य

13    मेधा आनंद

14    शौर्यअरोड़ा

15    कुणाल रस्तोगी

16    अयान जैन

17    स्वाति शर्मा

18    वरदाह खान

19    शिवम कुमार

20    आकाश वर्मा

21    पुरुराज सिंह सोलंकी

22    अंशुल भट्ट

23    प्नज्ञानंद गिरि

24    ऋतिका वर्मा

25    रूपल राणा

26    नंदाला साईकिरण

27    पवन कुमार गोयल

28    सलोनी छाबड़ा

29    गुरलीन

30    विष्णुशशिकुमार

31    अर्जुन गुप्ता

32    ऋतिका आइमा

33    जुफिशान हक

34    अभिनव जैन

35    आयुषी प्रधान

36    तेजसअग्निहोत्री

37    अनिमेषवर्मा

38    दीप्ति रोहिल्ला

39    अर्चना पी पी

40    टी भुवनेशराम

UPSC UPSC CSE Result 2023