Face Book, Insta के बाद अब ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा लॉन्च करेगा नया ऐप, सबसे खास बात ये रहेगी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
Face Book, Insta के बाद अब ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा लॉन्च करेगा नया ऐप, सबसे खास बात ये रहेगी

DELHI. ट्विटर का टेकओवर जबसे एलन मस्क ने किया है तब से लगातार ये सुर्खियों में बना हुआ है। कभी दफ्तर से कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, तो कभी प्लेटफार्म डाउन हो रहा है। टेकओवर के बाद से एलन मस्क कंपनी के 75% कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। इतना सब होने के बावजूद भी लोगों के पास इंस्टेंट टेक्स्ट शेयर करने के लिए एकमात्र प्लेटफार्म ट्विटर ही है, लेकिन इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी मेटा ट्विटर को टक्कर देने के लिए एक नए ऐप पर काम कर रही है जो डिसेंट्रलाइज्ड होगा। इसका कोड नेम P92 रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस ऐप की ब्रांडिंग इंस्टाग्राम के अंडर करेगी और लोग इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड की मदद से इस ऐप में भी लॉगिन कर पाएंगे।



इस ऐप को इंस्टाग्राम यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन कर पाएंगे 



फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी मेटा ट्विटर को टक्कर देने के लिए एक नया ऐप तैयार कर रही है। इस ऐप पर लोग इंस्टाग्राम यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन कर पाएंगे। फिलहाल इस ऐप पर काम जारी है। कहा जा रहा है कि ट्विटर की तरह ही लोग इस ऐप पर भी टेक्स्ट, वीडियो, लोगों को फॉलो आदि चीजें कर पाएंगे। ऐप से जुड़ी बाकी जानकारी आने वाले समय में कंपनी जारी कर सकती है। यदि मेटा नया ऐप लेकर आता है तो ट्विटर को एक तगड़ा कंपटीशन मिलेगा, क्योंकि लगातार ट्विटर में कई तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं और लोग इसका विकप्ल्प चाहते हैं।



यह खबर भी पढ़ें






ट्विटर के सीईओ भी ला चुके हैं नया ऐप

 

ट्विटर के फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी भी एक नया ऐप लेकर आए हैं जिसे ब्लू स्काई नाम दिया गया है। यह ऐप भी हूबहू ट्विटर की तरह दिखता है और फिलहाल एपल ऐप स्टोर पर मौजूद है। ट्विटर जहां यूजर्स को  Whats is happening का मैसेज दिखाता है तो जैक डोर्सी का ये नया ऐप What's up पर फोकस करता है। फिलहाल ये ऐप कुछ लोगों को टेस्टिंग के लिए ऑफर किया जा रहा है।



पिछले साल 44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर



एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर महीने में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने कंपनी के सीईओ, सीएफओ और पॉलिसी हेड समेत हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। टेकओवर करने के बाद से लगातार ट्विटर मंदी से गुजर रहा है और इसी बात का फायदा अब अन्य कंपनियां या लोग उठाना चाहते हैं।


Meta's new application new app after FB Insta will give competition to Twitter Meta will launch new app Meta का नया एप्लीकेशन FB Insta के बाद नया एप ट्विटर को देगा टक्कर मेटा लॉन्च करेगा नया ऐप