चांद के बाद अब सूरज की ओर; 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा भारत का ''Suryayaan'', हैलो ऑर्बिट में होगा तैनात

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
चांद के बाद अब सूरज की ओर; 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा भारत का ''Suryayaan'', हैलो ऑर्बिट में होगा तैनात

BENGALURU. मून मिशन Chandrayaan-3 की अपार सफलता के बाद ISRO अब सूरज पर जाने की तैयारी कर रहा है। इसी को लेकर ISRO 2 सितंबर 2023 को आदित्य-एल1 (Aditya-L1) मिशन को लॉन्च करने जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी। इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर अहमदाबाद के डायरेक्टर नीलेश एम. देसाई ने कहा कि ये स्पेसक्राफ्ट तैयार है, लॉन्च के लिए रेडी है। 



मिशन को लेकर डायरेक्टर नीलेश एम. देसाई ने बताया कि यह 15 लाख किलोमीटर की यात्रा 127 दिन में पूरी करेगा। यह हैलो ऑर्बिट (Halo Orbit) में तैनात किया जाएगा। जहां पर L1 प्वाइंट होता है। यह प्वाइंट सूरज और धरती के बीच में स्थित होता है। लेकिन सूरज से धरती की दूरी की तुलना में मात्र 1 फीसदी है। इस मिशन को PSLV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। 



आदित्य-एल1 मिशन सतीश धवन स्पेस सेंटर में रखा गया है। यहां पर अब इसे रॉकेट में लगाया जाएगा। आदित्य-एल1 को सूर्ययान  भी कहा जा रहा हैं। आदित्य-एल1 भारत का पहला सोलर मिशन है, मिशन से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण पेलोड विजिबल लाइन एमिसन कोरोनाग्राफ (VELC) है। इस पेलोड को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ने बनाया है। सूर्ययान में सात पेलोड्स हैं। जिनमें से छह पेलोड्स इसरो और अन्य संस्थानों ने बनाया है। 



आदित्य-एल1 स्पेसक्राफ्ट को धरती और सूरज के बीच एल1 ऑर्बिट में रखा जाएगा। सूरज और धरती के सिस्टम के बीच मौजूद पहला लैरेंजियन प्वाइंट। यहीं पर आदित्य-एल1 को तैनात होगा। लैरेंजियन प्वाइंट असल में अंतरिक्ष का पार्किंग स्पेस है। जहां पर कई उपग्रह तैनात किए गए हैं। भारत का सूर्ययान धरती से करीब 15 लाख km दूर स्थित इस प्वाइंट पर तैनात होगा। इस जगह से वह सूरज का अध्ययन करेगा. वह सूरज के करीब नहीं जाएगा। 



सूर्ययान में लगा VELC सूर्य की HD फोटो लेगा



एल1 ऑर्बिट में मौजूद सूर्ययान में लगा VELC सूरज की HD फोटो लेगा। इस स्पेसक्राफ्ट को PSLV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। वीईएलसी पेलोड के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर राघवेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस पेलोड में लगा वैज्ञानिक कैमरा सूरज के हाई रेजोल्यूशन तस्वीरे लेगा। साथ ही स्पेक्ट्रोस्कोपी और पोलैरीमेट्री भी करेगा।  



महत्वपूर्ण पेलोड्स 




  • सोलर अल्ट्रावायलेट इमेजिंग टेलिस्कोप- सूरज के फोटोस्फेयर और क्रोमोस्फेयर इमेजिंग करेगा, यानी नैरो और ब्रॉडबैंड इमेजिंग होगी।ॉ


  • सोलर लो एनर्जी एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर- सूरज को बतौर तारा मानकर वहां से निकलने वाली सॉफ्ट एक्स-रे किरणों की स्टडी करेगा। 

  • हाई एनर्जी L1 ऑर्बिटिंग एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर- यह एक हार्ड एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर है। यह हार्ड एक्स-रे किरणों की स्टडी करेगा। 

  • आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट- यह सूरज की हवाओं, प्रोटोन्स और भारी आयन के दिशाओं और उनकी स्टडी करेगा।

  • प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य- यह सूरज की हवाओं में मौजूद इलेक्ट्रॉन्स और भारी आयन की दिशाओं और उनकी स्टडी करेगा।

  • एडवांस्ड ट्राई-एक्सियल हाई रेजोल्यूशन डिजिटल मैग्नेटोमीटर्स- यह सूरज के चारों तरफ मैग्नेटिक फील्ड की स्टडी करेगा। 



  • अब तक सूरज पर भेजे गए 22 सूर्य मिशन 



    सूर्य पर अब तक अमेरिका, जर्मनी, यूरोपियन स्पेस एजेंसी द्वारा 22 मिशन भेजे गए हैं। इनमें से एक ही मिशन फेल हुआ है। इसमे से एक मिशन ने आंशिक सफलता हासिल की। सबसे ज्यादा मिशन NASA ने भेजे हैं, नासा ने पहला सूर्य मिशन पायोनियर-5 साल 1960 में भेजा था। जर्मनी ने अपना पहला सूर्य मिशन 1974 में नासा के साथ मिलकर भेजा था। यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने अपना पहला मिशन नासा के साथ मिलकर 1994 में भेजा था। नासा ने अकेले अब तक 14 मिशन सूरज पर भेजे हैं। इनमें से 12 मिशन सूरज के ऑर्बिटर हैं। यानी सूरज के चारों तरफ चक्कर लगाते हैं। एक मिशन फ्लाईबाई है, दूसरा सैंपल रिटर्न था, नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज के आसपास से 26 बार उड़ान भरी है।


    India's 'Suryayaan' after the moon now towards the sun Suryaan will be launched on September 2 will be deployed in Hello Orbit भारत का 'Suryayaan' चांद के बाद अब सूरज की ओर 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा सूर्ययान हैलो ऑर्बिट में होगा तैनात