अग्निवीर योजना में जल्द बड़े बदलाव की तैयारी, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने किया खुलासा

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने अग्निवीर योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा की अग्निवीरों की सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने के प्रयास जारी हैं।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
agniveer yojana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ( General Upendra Dwivedi ) ने अग्निवीर योजना में कुछ जरूरी बदलाव के संकेत दिए हैं। अग्निवीर योजना की सफलता और उसमें हो रहे सुधारों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फीडबैक के अनुसार यह योजना एक मजबूत मॉडल बन रही है। अब इसमें कुछ सुधार किए जाने पर विचार किया जा रहा है। जिससे अग्निवीरों की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सकता है।

2026 तक होगा योजना का आकलन

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि इस योजना को लेकर अलग-अलग राय हो सकती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर मिल रहे फीडबैक से यह स्पष्ट है कि यह सफल हो रही है। उम्र सीमा बढ़ाने और स्थायी भर्ती के सवालों पर उन्होंने कहा कि योजना का आकलन 2026 तक किया जाएगा, तब कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।

अग्निवीरों की क्षमताओं पर जोर

अग्निवीर योजना सेना के लिए एक बेहतरीन पहल है। अग्निवीर तीन से चार साल में सेना की जरूरतों के अनुसार खुद को ढाल सकते हैं। सेना प्रमुख ने यह भी बताया कि योजना को और प्रभावी बनाने के लिए कई सुधार किए जा रहे हैं। जिससे सेना और अग्निवीर दोनों को फायदा होगा।

agniveer yojana changes

अब आगे क्या प्लानिंग

जनरल उपेंद्र द्विवेदी से जब अग्निवीर योजना भर्ती (Agniveer Bharti) में उम्र सीमा 21 से बढ़ाकर 23 करने और 50% अग्निवीरों को स्थायी बनाए रखने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह अभी विचाराधीन है। दिसंबर 2026 तक योजना का पूरा आकलन होगा, उसके बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Navy Recruitment 2025 : भारतीय नौसेना में नौकरी, ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

अग्निवीर योजना की खास बातें

  • योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को कुल 4 साल की सेवा देनी होती है। जिसमें 6 महीने की ट्रेनिंग शामिल है।
  • योजना के तहत तीनों सेनाओं सेना, नौसेना, वायुसेना में भर्ती के अवसर होते हैं।
  • 25% को स्थायी नियुक्ति मिलती है और 75% को 4 साल बाद रिटायरमेंट मिलता है।
  • ₹48 लाख बीमा नॉन कंट्रीब्यूटरी जीवन बीमा कवर मिलता है।

टेक्नोलॉजी को साथ लेकर चलेंगे अग्निवीर

Creative Destruction की अवधारणा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो सैनिक 10-20 साल से एक ही काम कर रहे हैं, उनके लिए नई स्किल्स सीखना मुश्किल होता है। वहीं, अग्निवीर कम समय में नई तकनीकों को अपनाने में ज्यादा सक्षम होते हैं। इसीलिए यह योजना भारतीय सेना के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी को मिली ऐसी मशीन जो दुश्मन के केमिकल अटैक को करेगी नाकाम

भारत-चीन सीमा पर हालात सामान्य

सेना प्रमुख ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में यह सारी बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने चीन पर बोलते हुए कहा कि पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक में 2020 की झड़प के बाद हालात अब सामान्य हैं। सेना प्रमुख ने बताया कि दोनों देशों की सेनाएं जब भी जरूरत पड़ती है, बातचीत के जरिए समाधान निकालती हैं। इससे सीमा पर शांति और स्थिरता बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे में IES ऑफिसर के लिए कायस्थ वधू चाहिए

पाकिस्तान पर सेना प्रमुख का सख्त रुख

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आतंकवाद रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इस वजह से भारतीय सेना को सतर्क रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले आतंकवाद का खतरा था, लेकिन अब टूरिज्म तेजी से बढ़ रहा है। सेना ने कई सफल अभियानों के जरिए आतंकियों का सफाया किया। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Indian Army Agniveer recruitment exam अग्निवीर योजना agniveer age अग्निवीर भर्ती Upendra Dwivedi लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी जनरल उपेन्द्र द्विवेदी Army Chief General Upendra Dwivedi agniveer news update