अग्निवीरों के लिए फरमान, शादी की तो नहीं बन पाएंगे स्थायी सैनिक

अग्निवीर से स्थायी कैडर में शामिल होने के लिए अब शादी पर कड़े नियम लागू हो गए हैं। 4 साल की सेवा और चयन प्रक्रिया पूरी होने तक अविवाहित रहना अनिवार्य होगा।

author-image
Manya Jain
New Update
agniveer un married rule permanent soldier eligibility
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंडियन आर्मी में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। अब अग्निवीरों को सेना में स्थायी सैनिक बनने के लिए कुछ नए नियमों का पालन करना होगा।

इस नए नियम के मुताबिक, जो अग्निवीर 4 साल की सेवा के बाद स्थायी सैनिक बनना चाहते हैं, उन्हें शादी टालनी पड़ेगी। अगर कोई उम्मीदवार इस दौरान शादी कर लेता है, तो वह अयोग्य हो जाएगा। यह नियम खासकर उन युवाओं के लिए लागू है, जो सेना में स्थायी कैडर का हिस्सा बनने का सपना देखते हैं।

अग्निवीर विवाह नियम क्या है?  

भारतीय सेना द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, अग्निवीर के रूप में सेवा देने वाले सैनिकों के लिए अविवाहित रहना एक अनिवार्य शर्त है। अब इन भर्ती नियम को सेवामुक्ति के बाद की चयन प्रक्रिया तक बढ़ा दिया गया है।

  • आवेदन की पात्रता: जो अग्निवीर स्थायी सैनिक बनने के लिए आवेदन करेंगे, उनका अविवाहित होना अनिवार्य है।

  • प्रक्रिया के दौरान रोक: सेवामुक्ति के बाद स्थायी सैनिक बनने की प्रक्रिया (लगभग 4 से 6 महीने) के दौरान भी विवाह करने पर रोक है।

  • अयोग्यता: यदि कोई अग्निवीर इस चयन प्रक्रिया के बीच में शादी कर लेता है, तो उसे स्थायीकरण के लिए 'एलिजिबल' (Eligible) नहीं माना जाएगा।

ये भी पढ़ें...MPPSC वन सेवा भर्ती नोटिफिकेशन जारी, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

2022 बैच के लिए जरूरी जानकारी 

अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) की शुरुआत साल 2022 में हुई थी। इस साल यानी 2026 में पहले बैच के लगभग 20 हजार युवा अपनी 4 साल की सेवा पूरी कर जून/जुलाई 2026 में सेवामुक्त होने जा रहे हैं।

विवरण (Description)जानकारी (Information)
कुल सेवामुक्त सैनिक20,000 (लगभग)
स्थायी होने का प्रतिशत25% अग्निवीर
चयन का आधारशारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा
प्रतीक्षा समयसेवामुक्ति के बाद 4-6 महीने

ये भी पढ़ें...अधिकारी बनने का सपना होगा सच, बस OSSSC Vacancy 2026 में करें अप्लाई

अग्निवीर कब कर सकेंगे शादी? 

अग्निवीरों के मन में उठ रहे इस सवाल का सीधा जवाब है- स्थायी नियुक्ति के बाद। सेना ने स्पष्ट किया है कि एक बार जब उम्मीदवार का नाम स्थायी सैनिकों की फाइनल लिस्ट (अग्निवीर भर्ती परीक्षा) में आ जाता है और उसकी नियुक्ति नियमित कैडर में हो जाती है, तो वह विवाह करने के लिए पात्र (Eligible) हो जाएगा। इसके बाद उन पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं रहेगी।

स्थायीकरण की चयन प्रक्रिया 

  1. सर्विस रिकॉर्ड: 4 साल की सेवा के दौरान सैनिक का अनुशासन और प्रदर्शन देखा जाएगा।

  2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Fitness Test): स्थायी होने के लिए पुनः शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा।

  3. परीक्षा (Entrance Exam): आंतरिक मूल्यांकन और परीक्षाओं के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

  4. फाइनल रिजल्ट: केवल टॉप 25% उम्मीदवारों को ही स्थायी कमीशन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...एमपी के युवाओं के लिए MP Ayush Vibhag Vacancy, 1 लाख तक सैलरी

अग्निवीरों के लिए विशेष सुझाव (Special Advice for Aspirants)

चेतावनी: जब तक आपके पास स्थायी सैनिक पद पर नियुक्ति का आधिकारिक पत्र (Appointment Letter) न आ जाए, तब तक विवाह के बंधन में न बंधें। जल्दबाजी में लिया गया फैसला आपके सेना में परमानेंट होने के सपने को तोड़ सकता है।

देश दुनिया न्यूज

ये भी पढ़ें...सरकारी मेडिकल कॉलेज में नौकरी: APMSRB ने निकाली 220 पदों पर वेकेंसी

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा Agniveer अग्निवीर देश दुनिया न्यूज भर्ती नियम
Advertisment