सरकारी मेडिकल कॉलेज में नौकरी: APMSRB ने निकाली 220 पदों पर वेकेंसी

APMSRB ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 220 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
apmsrb-assistant professor recruitment 2026 sarkari naukri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आंध्र प्रदेश चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (APMSRB) ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 220 असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor bharti) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में काम करने का अच्छा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन (Latest Sarkari Naukri) कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2026 है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

पदों की जानकारी

  • Clinical Specialties (क्लीनिकल स्पेशलिटी): 130 पद

  • Non-Clinical Specialties (नॉन-क्लीनिकल स्पेशलिटी): 16 पद

  • Super Specialties (सुपर स्पेशलिटी): 74 पद

इनमें जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक्स और रेडियोलॉजी जैसे प्रमुख विभाग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...RSSB Forester Vacancy: फारेस्ट रेंजर के 259 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया  

1. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):

  • Clinical/Non-Clinical: संबंधित विषय में PG डिग्री (MD/MS/DNB) और एक साल की सीनियर रेजिडेंसी (SR) अनिवार्य है।

  • Super Specialty: संबंधित विषय में DM/MCh/DNB/DrNB की डिग्री। (इन पदों के लिए SR की आवश्यकता नहीं है)।

2. आयु सीमा (Age Limit):

  • न्यूनतम आयु: 18 साल

  • अधिकतम आयु: 42 साल (01/07/2025 तक)।

  • SC/ST/BC/EWS उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांगों (PBD) को 10 साल की छूट दी जाएगी।

3. स्थानीय निवासी (Local Candidate Status):

केवल आंध्र प्रदेश के स्थानीय उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए पात्र हैं। चौथी से दसवीं कक्षा तक आंध्र प्रदेश में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को 'स्थानीय' माना जाएगा।

ये भी पढ़ें...एमपी के युवाओं के लिए MP Ayush Vibhag Vacancy, 1 लाख तक सैलरी

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

APMSRB में चयन पूरी तरह से Merit Based (govt jobs 2026) होगा। इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। 

  • PG डिग्री के अंक: 75 अंक

  • डिग्री के बाद का अनुभव (Waiting Period): अधिकतम 10 अंक (1 अंक प्रति साल)।

  • केंद्रीय संस्थानों से PG: 5 अंक।

  • कॉन्ट्रैक्ट सर्विस वेटेज: अधिकतम 10-15 अंक (क्षेत्र के आधार पर)।

ये भी पढ़ें...MPPSC वन सेवा भर्ती नोटिफिकेशन जारी, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 7th UGC Pay Scale के अनुसार ₹68 हजार 900 रुपए से 2 लाख 05 हजार 500रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी। इसके अलावा, सुपर स्पेशलिटी पदों के लिए 30 हजार रुपए का अतिरिक्त भत्ता (Specialty Allowance) भी देय होगा।

आवेदन कैसे करें? (How to Apply Online)

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://dme.ap.nic.in/ पर जाएं।

  2. "APMSRB Assistant Professor Recruitment 2026" लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपना पंजीकरण (Registration) करें और आवेदन फॉर्म भरें।

  4. जरूरी दस्तावेज (Photo, Signature, Certificates) PDF फॉर्मेट में अपलोड करें।

  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें:

    • OC (General): ₹2 हजार

    • SC/ST/BC/EWS/PBD: ₹1 हजार 500

  6. फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें...अधिकारी बनने का सपना होगा सच, बस OSSSC Vacancy 2026 में करें अप्लाई

जरूरी डेट्स

  • नोटिफिकेशन जारी: 01/01/2026

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 08/01/2026

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 22/01/2026 (रात 11:59 बजे तक)

sarkari naukri assistant professor bharti Latest Sarkari Naukri jobs 2026 govt jobs 2026
Advertisment