NEW DELHI. पिछले कई दिनों से विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को एक बार फिर 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इनमें एअर इंडिया की 20, इंडिगो एयरलाइन की 20, विस्तारा एयरलाइन की 20 और अकासा एयरलाइन की 25 उड़ानें शामिल हैं। 11 दिनों में 250 विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। हालांकि बाद में ये धमकियां झूठी साबित हुईं। इससे एविएशन सेक्टर को अब तक 600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
FIR दर्ज, कई आरोपी गिरफ्तार
पिछले 8 दिनों में 90 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 8 अलग-अलग FIR दर्ज की हैं। मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही डीजीसीए ने लगातार सामने आ रही इस तरह की धमकियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है।
धमकियों को लेकर IT मिनिस्ट्री ने ली मीटिंग
इन धमकियों को लेकर IT मिनिस्ट्री ने बुधवार 23 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, मेटा और एयरलाइन कंपनियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी। इस बैठक में सोशल मीडिया कंपनियों से पूछा था कि कि इन खतरनाक अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए आपने क्या कदम उठाए है। जो हालात बने हैं, उनसे जाहिर होता है कि आप जुर्म को बढ़ावा दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें..
इंडिगो की 25-26 को फ्लाइट पकड़नी है तो 2 घंटे पहले पहुंचें एयरपोर्ट
जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR
धमकी पर मंत्री राम मोहन नायडू बोले...
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोमवार को कहा था कि विमान में बम होने की धमकी देने वालों के नाम ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में शामिल किए जा सकते हैं। मोदी सरकार विमान सुरक्षा नियमों और विमानन सुरक्षा के खिलाफ गैरकानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम, 1982 में संशोधन की योजना काम कर रही है। नायडू ने कहा कि हमारे लिए सभी पैसेंजर्स की सुरक्षा प्रायरिटी है, हम सभी एयरलाइंस में एविएशन सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पूरा पालन कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
100 से ज्यादा विमानों के बाद अब CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
सीएम मोहन यादव ने दिया तोहफा, रीवा से भोपाल तक हवाई यात्रा अब 999 में
धमकियों को लेकर मोदी सरकार की कार्रवाई
- विमानों में बम की धमकी भरे कॉल करने वालों के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार एक्शन में है। 16 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने विमानों में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया है। फर्जी धमकियों को लेकर गृह मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी। साथ ही CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
- ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (Bureau of Civil Aviation Security) ने 19 अक्टूबर को सभी एयरलाइंस के सीईओ के साथ बैठक की। इस बैठक में झूठी धमकियों से निपटने को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही यात्रियों की असुविधा और एयरलाइंस के नुकसान को लेकर भी बात हुई।
- केंद्र सरकार की सख्ती के बाद भी विमानों को बम से उड़ाने की धमकी से जुड़े मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें एअर इंडिया के 20 विमान शामिल हैं।
- धमकियों के मामले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। दोनों ने इंडिगो के विमान में बम की धमकी दी थी। केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री को हिरासत में लिया गया है। यात्री को बम की धमकी देने के आरोप में पकड़ा है।