पिछले कई दिनों से विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। सोमवार रात को भी इंडिगो, विस्तारा, अकासा और एयर इंडिया की 35 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके अलावा देश भर के कई सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ( CRPF ) स्कूलों को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है। इनमें से दो दिल्ली और एक हैदराबाद का स्कूल भी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों ने बताया कि बम की धमकी पाने वालों में इंडिगो, विस्तारा, अकासा और एयर इंडिया की उड़ानें शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि करीब 8 दिनों में अब तक 120 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
मेल के जरिए मिली धमकी
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक यह धमकी स्कूल मैनेजमेंट को ई-मेल के जरिए दी गई है। इसके अलावा मेल भेजने वाले ने पूर्व डीएमके लीडर जफर सादिक की अरेस्ट का जिक्र किया है। इसको हाल में ही एनसीबी और फिर ईडी ने गिरफ्तार किया था। बता दें कि इसके अलावा तमिलनाडु के कोयंबटूर के चिन्नावेदमपट्टी और सरवनमपट्टी के 2 प्राइवेट स्कूलों को भी बम की धमकियां मिली हैं।
विस्तारा एयरलाइन ने की पुष्टि
इस संबंध में विस्तारा एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि हम पुष्टि करते हैं कि 21 अक्टूबर 2024 को संचालित होने वाली विस्तारा की कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली हैं। हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सतर्क कर दिया है और उनके द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं। विस्तारा में, हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।
मुंबई आ रही विस्तारा की फ्लाइट को मिली धमकी, 3 दिनों में 19वां मामला
इन 10 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली
- 6E-77 Bengaluru Jeddah
- 6E-18 Istanbul Mumbai
- 6E-164 Mangalore Mumbai
- 6E-118 Lucknow Pune
- 6E-75 Ahmedabad Jeddah
- 6E-63 Delhi Jeddah
- 6E-12 Istanbul-Delhi
- 6E-83 Delhi Dammam
- 6E-65 Kozikode jeddah
- 6E-67 Hyderabad Jeddah
एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया एयरलाइन ने विमान को बम से उड़ाने की धमकी की पुष्टि की है। एयरलाइन ने कहा कि सोमवार को उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के कुछ विमानों को धमकियां मिली थीं। निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और नियामक अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के मार्गदर्शन के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया।
गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से विमानों को उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। इस मामले को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने कहा कि बम की धमकियां अफवाह हैं, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक