विमानों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला जारी है। अब जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रही विस्तारा की फ्लाइट को बीच हवा में ही सुरक्षा अलर्ट मिला, जिसके बाद उसे आनन-फानन में मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान को तुरंत आइसोलेशन-बे में ले जाया गया। सभी नागरिक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
विमान की सुरक्षित हुई लैंडिंग
एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विमान यूके-028 ने मंगलवार रात स्थानीय समयानुसार 8:20 बजे फ्रैंकफर्ट से उड़ान भरी थी। विमान में 134 यात्री और 13 चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान को सुरक्षा अलर्ट मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके बाद बुधवार सुबह 7:45 बजे इसे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।
ये भी खबर पढ़िए.. एयर इंडिया फ्लाइट को उड़ाने की धमकी, नाबालिग आरोपी के माता-पिता पर FIR
विमानों को उड़ाने की धमकी लगातार
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 3 दिनों में 19 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में बुधवार को एक नाबालिग को हिरासत में भी लिया। सोमवार को 7, मंगलवार को 5 और बुधवार को 7 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी गई है, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस हैरान हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने एक संयुक्त बैठक भी की।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें