AI की फ्लाइट में बम की धमकी देने वाले नाबालिगों के माता-पिता पर भी केस दर्ज होगा। ज्ञात हो कि दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया के विमान में बम रखने की धमकी का मामला सामने आया था। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक नाबालिग सहित चार आरोपी पकड़े गए थे। अब इनमें नाबालिग आरोपी के माता-पिता पर भी केस दर्ज कर लिया गया है ।
बड़ा कारोबारी है नाबालिग आरोपी का पिता
मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। आरोपी राजनांदगां जिले का निवासी
एक नाबालिग लड़का है। आरोपी एक बड़े कारोबारी का बेटा है। नाबालिग आरोपी के पिता का नाम मांगीलाल अग्रवाल है।
कारोबारी का कंप्यूटर और मोबाइल का एक बड़ा दूकान है। इनका बड़ा कारोबार है। किसी निजी वजह के कारण दूकान कुछ दिनों से बंद है। कारोबारी का घर पहले डोंगरगढ़ के बेलगांव में था । वहां से राजनांदगांव के सनसिटी में शिफ्ट हो गए हैं। 4 साल से यहां रह रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए... Villain मूवी की तरह साइको किलर कर रहा था कत्ल, पत्नी से की शुरुआत
ये पूरा मामला
सोशल मीडिया पर इंडियन एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आने के बाद मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई थी । इसके बाद मुंबई पुलिस की विशेष 5 सदस्यों की टीम राजनांदगांव पहुंची । दरअसल, फ्लाइट नंबर AI 119 मुंबई से न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट में बम हो ने का ट्वीट करने के बाद विमान को मौके पर दिल्ली एयरपोर्ट में लैंडिंग करानी पड़ी थी। कार्रवाई में पुलिस ने नाबालिग आरोपी समेत चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें