एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की लेंगे जगह

भारत सरकार ने एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को भारतीय वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया है। वह वर्तमान में वायुसेना के उप-प्रमुख हैं। एपी सिंह 30 सितंबर को एयर चीफ मार्शल का पद ग्रहण करेंगे।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Air Marshal Amar Preet Singh will be the new chief of the Indian Air Force
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख होंगे। वर्तमान में वायुसेना के उप-प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह (Air Marshal Amar Preet Singh) 30 सितंबर 2024 को अगले वायुसेना (Indian Air Force) प्रमुख के रूप में एयर चीफ मार्शल का कार्यभार ग्रहण करेंगे। वे मौजूदा एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (Vivek Ram Chaudhary) का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

जानें कौन हैं एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। वे एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक और शानदार पायलट हैं। उन्हें 21 दिसंबर 1984 में इंडियन एयरफोर्स में लड़ाकू पायलट स्ट्रीम में शामिल किया गया था। वह वायुसेना अकैडमी, डुंडीगल से वायु सेना के लड़ाकू स्ट्रीम में तैनात हुए थे। उनके पास विभिन्न प्रकार के फिक्स्ड और रोटरी विंग विमानों पर 5 हजार घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव है। एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने नेशनल डिफेंस अकेडमी खडकवासला और एयरफोर्स अकैडमी डुंडीगल से ट्रेनिंग ले चुके हैं।

1 फरवरी 2023 को बने थे उपप्रमुख

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था। उन्होंने पिछले साल फरवरी में उन्होंने वायुसेना के उपप्रमुख का पद संभाला था। अपने अब तक के करियर में एपी सिंह ने ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और एक फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाली है।

वायुसेना के नए चीफ बनने वाले एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने अपने सर्विस के दौरान कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने मॉस्को में टेस्ट पायलट के रूप में मिग-29 अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया। वह नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर (फ्लाइट टेस्ट) के पद पर तैनात रहे हैं। वह वायुसेना में 38 साल से सेवा कर रहे हैं। वह दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में एयर डिफेंस कमांडर और पूर्वी वायु कमान में सीनियर एयर स्टाफ अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें... HR डेयरी से 320 रुपए में घी खरीद रहा था तिरुपति मंदिर बोर्ड, अब नंदिनी को इस रेट में मिला टेंडर

59 साल की उम्र में उड़ाया तेजस

अपनी वर्तमान नियुक्ति संभालने से पहले, वह मध्य वायु कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे। एयर मार्शल सिंह को परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका हैं। एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने हाल ही में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस उड़ाया था। जब उन्होंने तेजस उड़ाया था जब वे 59 साल के थे। इस उम्र में तेजस उड़ाकर उन्होंने सबको हैरान किया था।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

Indian Air Force भारतीय वायुसेना तेजस एयर चीफ मार्शल नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह अमर प्रीत सिंह कौन हैं एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी Air Chief Marshal Amar Preet Singh AP Singh New Air Force chief Air Marshal Amar Preet Singh Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhary