इस वजह से भारत के शहरों में अक्टूबर-नवंबर के बीच बढ़ जाता है प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचने से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने की स्थिती बन गई है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
Air pollution
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) तेजी से बढ़ता जा रहा है। 9 नवंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार यानी 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया। शहर के बवाना और मोतीबाग इलाकों में AQI 409 पर रहा, जबकि दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में 300-400 के बीच बना रहा।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचने से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने की स्थिती बन गई है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। वहीं अस्पतालों में सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

फैला वायु प्रदूषण का जाल

दिल्ली के आसपास के शहर गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद, भिवाड़ी और नोएडा भी प्रदूषण के उच्च स्तर पर हैं। 2018 के एक अध्ययन के अनुसार, दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में से 22 भारत के थे। इस अध्ययन के मुताबिक इन शहरों की हवा में खतरनाक कणों का स्तर WHO मानकों से अधिक था।

देश का उत्तरी हिस्सा, खासकर गंगा का मैदानी इलाका प्रदूषण की भारी चपेट में है। यहां तक कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे भारत के पड़ोसी देश को भी इससे खतरा है क्योंकि पश्चिमी हवाएं यहां की धूल और धुएं को हिमालय ( Himalayas ) तक ले जाती है।

अक्टूबर और नवंबर में क्यों बढ़ता है प्रदूषण

पराली जलाना मुख्य कारण

पराली प्रदूषण रोकने के लिए करोड़ों खर्च, नतीजा जीरो...इस बार आसमान साफ होगा  या सिर्फ बजट? | 2440 crore rupees spent in only four years to stop stubble  burning case but result

दिल्ली और आसपास के राज्यों में किसानों द्वारा पराली जलाने से धुएं का स्तर बढ़ जाता है। पश्चिमी हवाएं इसे दिल्ली तक पहुंचाती हैं, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास अभी तक सफल नहीं हो सके हैं।

वाहनों से उत्सर्जन भी बड़ी समस्या

वायु प्रदूषण: दिल्ली में मोटर वाहन द्वारा पैदा होने वाले उत्सर्जन पर  कार्रवाई

दिल्ली की सड़कों पर हर दिन लगभग 30 लाख गाड़ियां चलती हैं, जिनमें से बड़ी संख्या डीजल वाहनों की है। दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना जैसे कदम उठाए, लेकिन वाहनों की संख्या और डीजल का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है, जिससे प्रदूषण में भी वृद्धि हो रही है।

निर्माण कार्यों से उड़ती धूल

धूल उड़ाने वालों को मिली बड़ी सजा, दिल्ली-हरियाणा-राजस्थान-यूपी ने एक महीने  में वसूले 76 लाख | Pollution in delhi ncr work halted at 27 places 76 lakh  fine for dust norm violations

 दिल्ली में स्मॉग बढ़ते ही सभी निर्माण कार्यों पर पाबंदी लग जाती है। निर्माण स्थलों से निकलने वाली धूल, जो कई बार केमिकल्स से भी युक्त होती है। इससे स्वास्थ्य समस्या बढ़ती है। वहीं बढ़ती अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे के निर्माण में भी प्रदूषण का योगदान है। 

सरकार और अदालतें प्रयासरत, पर समस्याएं जारी

दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने पर रोक के आदेश दिए हैं। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इसके बावजूद प्रदूषण पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

भोपाल में भी बढ़ा प्रदूषण संकट

Rain Trend In Bhopal In November Update| Weather News | भोपाल में नवंबर में  बारिश होने का ट्रेंड: 1969 में 24 घंटे में गिरा था 3 इंच पानी; इस बार 27-28  नवंबर

मध्य प्रदेश की राजधानी में भी देश की राजधानी जैसी स्थिति बनती नजर आ रही है। भोपाल में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को टीटी नगर का एक्यूआई 317, अरेरा कॉलोनी का 323 और पुराने शहर का 302 रिकॉर्ड हुआ। शहर के चारों ओर खेतों में पराली जलाए जाने से पीएम 2.5 के कण बढ़ गए हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। 

मप्र कृषि अभियांत्रिकी विभाग के अनुसार, फसल कटाई के बाद किसान खेतों में पराली जलाते हैं। इसे रोकने के लिए इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से निगरानी की जाती है। सैटेलाइट डेटा के अनुसार, 8 नवंबर को मप्र के 21 जिलों में पराली जलाने की 474 घटनाएं रिकॉर्ड की गईं, जिनमें श्योपुर और होशंगाबाद में सबसे अधिक मामले पाए गए।

भोपाल में भी पराली जलाने की घटनाएं

भोपाल में 4 घटनाएं रिकॉर्ड हुईं। सर्दियों में तापमान में कमी और हवा के घनत्व बढ़ने के कारण प्रदूषण और खतरनाक गैसें एक साथ मिलकर जहरीले स्मॉग का निर्माण करती हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है।

FAQ

प्रश्न 1: दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कितना खराब हुआ है?
उत्तर: 9 नवंबर को दिल्ली का AQI 400 के पार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया। बवाना और मोतीबाग जैसे इलाकों में AQI 409 दर्ज हुआ, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह 300-400 के बीच रहा।
प्रश्न 2: दिल्ली में वायु प्रदूषण के प्रमुख कारण क्या हैं?
उत्तर: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण का मुख्य कारण आसपास के राज्यों में पराली जलाना है। इसके अलावा, वाहनों से होने वाला उत्सर्जन और निर्माण स्थलों से उड़ती धूल भी महत्वपूर्ण कारण हैं।
प्रश्न 3: वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव हैं?
उत्तर: वायु प्रदूषण के कारण सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि हो रही है। अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, और फेफड़ों की समस्याएं बढ़ रही हैं। दिल्ली और भोपाल में लोग जहरीली हवा के संपर्क में आ रहे हैं, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति बन रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

 

भोपाल सर्दी में प्रदूषण की दस्तक Air Pollution प्रदूषण दिल्ली मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड air pollution in Madhya Pradesh Air Pollution News वायु प्रदूषण न्यूज प्रदूषण का बढ़ता स्तर