Ajit Pawar Plane Crash: हादसा या साजिश? ममता बनर्जी ने की जांच की मांग

अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने पूरी घटना की सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग भी की है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
Ajit Pawar Plane Crash: Accident or conspiracy? Mamta Banerjee demanded investigation

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • बारामती में विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया।
  • लैंडिंग के समय विमान अचानक असंतुलित होकर जमीन से टकराया और आग लग गई।
  • ममता बनर्जी ने साजिश का अंदेशा जताते हुए सुप्रीम कोर्ट से जांच मांगी है।
  • पीएम मोदी और अन्य बड़े नेताओं ने अजित पवार के निधन पर शोक जताया।
  • दावों के अनुसार, अजित पवार जल्द ही दोबारा शरद पवार के साथ आने वाले थे। 

NEWS IN DETAIL

New Delhi. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार को बारामती में विमान दुर्घटना में निधन हो गया। इस हादसे में चार अन्य लोग भी मारे गए। हादसे का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें विमान लैंडिंग के दौरान अचानक असंतुलित होता हुआ नजर आता है,और तेज धमाके के साथ जमीन से टकरा जाता है। इसके बाद विमान आग का गोला बन गया। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना सदमे में डालने वाली है। इस घटना के बाद सीएम ममता बनर्जी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस हादसे की गहन जांच की मांग भी की है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

महाराष्ट्र में बड़ा विमान हादसा: अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत, देखें तस्वीरें

अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिनों का राजकीय शोक

ये बोलीं ममता बनर्जी?

ममता बनर्जी ने कहा कि अजित पवार अपने पुराने खेमे में लौटने वाले थे, उससे पहले यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि देश में लोगों की कोई सुरक्षा नहीं है। सीएम ममता ने आगे कहा कि उन्हें दो दिन पहले ही यह जानकारी मिली थी कि किसी ने यह बयान दिया था कि अजित पवार बीजेपी छोड़ने को तैयार थे और अब यह हादसा हो गया।

जांच की मांग

ममता बनर्जी ने इस हादसे की सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में उचित जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, क्योंकि बाकी एजेंसियां पूरी तरह से बिक चुकी हैं। यह एक बड़ा नुकसान है।

सीएम ममता ने कहा कि आज वह भले ही हमारे विपक्ष में थे, लेकिन कल वह अपनी पार्टी के असली रास्ते पर लौटने वाले थे। उन्होंने अजित पवार के परिवार, महाराष्ट्र की जनता और शरद पवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

अजित पवार के निधन पर प्रमुख नेताओं की संवेदनाएं

अजित पवार जनता के नेता थे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अजित पवार एक महान और जनता के नेता थे, जिनका जनता से गहरा जुड़ाव था। उन्होंने हमेशा गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए काम किया। उनका असमय निधन बहुत ही चौंकाने वाला और दुखद है। उन्होंने अजित पवार के परिवार और चाहने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

हर वर्ग के लिए समर्पित थे अजित: अमित शाह 

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि अजित पवार ने अपने जीवन के साढ़े तीन दशकों में महाराष्ट्र के प्रत्येक वर्ग के लिए काम किया। उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

निधन की खबर बेहद पीड़ादायक: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अजित पवार और उनके साथ यात्रा करने वाले अन्य लोग विमान हादसे में निधन हो गए। यह खबर बेहद दुखद और पीड़ादायक है। उन्होंने पवार परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और महाराष्ट्र की जनता के साथ खड़े रहने की बात कही।

मेरे लिए बड़ी व्यक्तिगत क्षति: देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को बड़ी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि अजित पवार का योगदान महाराष्ट्र के विकास में अनमोल था। उनके असमय निधन से महाराष्ट्र को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

निधन की खबर चौंकाने वाली: नितिन गडकरी 

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी अजित पवार के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अजित पवार का महाराष्ट्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान था, और उनके साथ काम करने का उनका अनुभव अविस्मरणीय रहेगा।

ये बेहद दर्दनाक खबर है: प्रियंका

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हालांकि उनके और अजित पवार के बीच कई मुद्दों पर मतभेद थे, लेकिन वह एक समर्पित और काम से काम रखने वाले व्यक्ति थे।

इस प्रकार, अजित पवार के निधन ने राजनीतिक और समाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है और हर किसी ने उनके योगदान को याद किया।

अजित पवार जमीन से जुड़े नेता थे: सीएम यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार हमेशा गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की सेवा में समर्पित रहे। उनके योगदान से महाराष्ट्र का विकास हुआ। वे एक जमीन से जुड़े नेता थे। उनके असमय निधन पर मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।

कौन लेगा अजित पवार की जगह, क्या महाराष्ट्र की राजनीति का 'पावर' हाउस हो जाएगा खत्म?

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने जताया दुख

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अपने संदेश में अजित पवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन की खबर मिली। उनका निधन भारत की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपना जीवन महाराष्ट्र की जनता की सेवा में समर्पित किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे। 

खबर सुनकर अत्यंत व्यथित हूं: दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि अजित दादा के विमान हादसे में दुखद निधन की खबर सुनकर मैं अत्यंत व्यथित हूं। सुनेत्रा जी और पूरे परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

बगावत से लेकर भाजपा गठबंधन तक, जानें अजित पवार के राजनीतिक संघर्ष की कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिग्विजय सिंह गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री मोहन यादव ममता बनर्जी अजित पवार Plane Crash विमान दुर्घटना
Advertisment