/sootr/media/media_files/2026/01/28/ajit-pawar-plane-crash-maharashtra-2026-01-28-10-42-39.jpg)
News in Short
अजित पवार के प्लेन क्रैश मामले में अब तक जो जानकारी सामने आई है, वो इस तरह से है-
हादसा कब हुआ: यह हादसा आज सुबह लगभग 8.45 बजे हुआ।
कहां हुआ: यह क्रैश पुणे जिले के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुआ।
विमान कैसा था: यह एक प्राइवेट Learjet 45 (रजिस्ट्रेशन VT-SSK) था, जो मुंबई से बारामती जा रहा था। यह विमान VSR ऑपरेट कर रहा था।
क्रैश कैसे हुआ: DGCA के मुताबिक, विमान जब दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तब वह रनवे से भटक गया, उसमें आग लग गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
नुकसान: विमान में सवार सभी पांच लोग मारे गए। इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO), एक पर्सनल अटेंडेंट, पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर शामिल थे।
अजित पवार कहां जा रहे थे: अजित पवार अपने गृहनगर बारामती में स्थानीय चुनावों से पहले कुछ सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करने के लिए जा रहे थे।
News in Detail
महाराष्ट्र के बारामती के पास बुधवार, 28 जनवरी को डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान एक हादसे का शिकार हो गया। अजित पवार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत हो गई है। फिलहाल, ये साफ नहीं हो पाया है कि विमान क्रैश लैंडिंग के कारण गिरा या फिर तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ है।
हादसे में डिप्टी सीएम समेत पांच की मौत
DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने बताया कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, उनके साथ दो लोग और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्य प्लेन में सवार थे। प्लेन में सवार कोई भी इस क्रैश में जिंदा नहीं बचा है।
हादसे में मरने वालों में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के सहयोगी दिलीप यादव और पिंकी माली शामिल हैं। इसके अलावा, विमान के पायलट कैप्टन सुमित कपूर और को-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक भी हादसे में मारे गए।
हादसे की फोटो और वीडियो आई सामने
अजित पवार का विमान खेतों में गिरा और पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है। मौके से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। मलवे से धुआं उठ रहा है। क्रैश साइट की तस्वीरों में विमान के टुकड़े बिखरे हुए हैं।
/sootr/media/post_attachments/1ff0e377-728.png)
बारामती में भीषण विमान हादसा, प्लेन क्रैश का नया वीडियो आया सामने#Maharashtra#AjitPawar#PlaneCrash#BreakingNewspic.twitter.com/PtKjMeRDjx
— TheSootr (@TheSootr) January 28, 2026
प्लेन हादसे से पहले क्या हुआ?
बारामती के एसपी ग्रामीण संदीप सिंह ने बताया कि लैंडिंग के वक्त प्लेन क्रैश हुआ। इसमें एयरक्राफ्ट क्रू भी शामिल थे। तीन शव बरामद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहचान होते ही शवों के बारे में जानकारी दी जाएगी। एसपी ने बताया कि लैंडिंग के दौरान कुछ गड़बड़ी नजर आई थी। असली वजह क्या थी, ये जानकारी बाद में दी जाएगी।
अजित पवार जनता के नेता थे- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के बारामती में विमान हादसे से दुख हुआ। इस हादसे में जिन लोगों ने प्रियजनों को खोया, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं। इस दुख भरी घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को हिम्मत मिले, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।
पीएम मोदी ने अजित पवार के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि अजीत पवार जनता के नेता थे। उनका लोगों से जुड़ाव बहुत मजबूत था। महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में वह हमेशा आगे रहते थे। उनका सम्मान बड़े ही मेहनती शख्स के तौर पर किया जाता था।
उन्होंने आगे कहा कि अजित पवार की प्रशासनिक समझ और गरीबों को सशक्त बनाने का जुनून बहुत प्रेरणादायक था। उनका असमय निधन चौंकाने वाला और दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।
Shri Ajit Pawar Ji was a leader of the people, having a strong grassroots level connect. He was widely respected as a hardworking personality at the forefront of serving the people of Maharashtra. His understanding of administrative matters and passion for empowering the poor and… pic.twitter.com/mdgwwGzw4R
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026
अजित पवार के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजित पवार के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में अजित पवार और अन्य लोगों का निधन दुखद है। अजित पवार का असामयिक निधन अपूरणीय क्षति है। वह महाराष्ट्र के विकास में, खासकर सहकारी क्षेत्र में, अहम योगदान देने के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। मैं उनके परिवार, समर्थकों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। ईश्वर इस दुर्घटना में मृत सभी लोगों के परिवारों को सहनशक्ति दे।
महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, श्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अजित पवार जी का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव…
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 28, 2026
मैं महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं- राहुल गांधी
प्लेन क्रैश में अजित पवार के निधन के बाद राहुल गांधी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उनके सहयात्रियों के निधन की खबर बहुत दुखद है। इस दुख की घड़ी में मैं महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 28, 2026
इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
सीएम ने तीन दिनों का राजकीय शोक किया घोषित
अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हादसे पर दुख जताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को हादसे की जानकारी दी। सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए आज का दिन बहुत दुखद है। वहीं, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे की जांच की अपील की है।
बारामती क्यों जा रहे थे पवार
अजित पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे। वह ताऊपट्टी के पास पहुंचे ही थे कि उनका प्लेन क्रैश हो गया। पुणे में 5 फरवरी को जिला परिषद चुनाव होने वाले हैं।
इन चुनावों के लिए अजित पवार ने बारामती में मीटिंग्स प्लान की थीं। यह हादसा उन मीटिंग्स से पहले हुआ है। बताया जा रहा है कि इस घटना में अजित पवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
महाराष्ट्र न्यूज। राज ठाकरे: महाराष्ट्र में न थोपें हिंदी वरना मारुंगा लात
बीजापुर-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़; सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, फायरिंग जारी
28 जनवरी का इतिहास: जब अंग्रेजों के आगे नहीं झुके Lala Lajpat Rai
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us