अलीगढ़ में दामाद के साथ फरार सास का थाने में सरेंडर, बोली-पति अपने बच्चों को संभाले

अलीगढ़ जिले में बेटी की शादी से पहले सास सपना देवी अपने दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थीं। नेपाल तक पहुंचने के बाद दोनों ने थाने में सरेंडर कर दिया और अब साथ रहने और शादी करने की इच्छा जताई।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
aligarh-mother-in-law
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश दुनिया न्यूज : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी अब कानूनी प्रक्रिया के तहत थाने में पहुंच गई है। बेटी की शादी से ठीक पहले सास सपना देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थीं। दोनों ने नेपाल तक का सफर तय किया था, लेकिन मीडिया में खबरें फैलने के बाद उन्होंने थाने में सरेंडर कर दिया।

सास ने पति पर लगाए आरोप

सास सपना देवी ने थाने में खुलासा किया कि उसने सिर्फ 200 रुपए और मोबाइल लेकर घर छोड़ा था। उसने अपने पति जितेंद्र पर शराब पीकर मारपीट करने और खर्च न देने का आरोप लगाया। सपना देवी का कहना था कि उसका पति हमेशा उसे तंग करता था। दामाद राहुल के साथ संबंधों का शक करता था। इस कारण उसने राहुल के साथ नया जीवन शुरू करने का निर्णय लिया।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी के किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन भी होगी गेहूं की खरीदी

ये खबर भी पढ़िए... राजधानी के आसपास ही अमृत सरोवरों के नाम पर हुआ खुलकर भ्रष्टाचार

फरार होने के बाद नेपाल तक पहुंचे थे दोनों

राहुल और सपना देवी ने अलीगढ़ से कासगंज, फिर बरेली, मुजफ्फरपुर होते हुए नेपाल बॉर्डर तक पहुंचने का सफर तय किया। हालांकि, खबरें वायरल होने के बाद दोनों को महसूस हुआ कि पुलिस उनका पीछा कर रही है, और इस वजह से उन्होंने खुद थाने में सरेंडर कर दिया। सपना देवी और राहुल का कहना है कि उन्होंने कोई गहने या रुपए नहीं लिए, केवल 200 रुपए और मोबाइल लेकर घर से निकले थे।

ये खबर भी पढ़िए... देशभर में बाड़मेर सबसे गर्म, श्रीनगर में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

साथ रहने और शादी करने की इच्छा

सपना देवी और राहुल ने साफ कहा कि अब वे दोनों एक साथ ही रहना चाहते हैं और शादी करने की इच्छा जताई है। सपना देवी ने यह भी कहा कि वह किसी भी कीमत पर राहुल के साथ अपना जीवन बिताने की जिद पर अड़ी हैं। सास ने यहां तक कह दिया है कि पति अपने बच्चों को संभाले। अब पुलिस दोनों के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर रही है।

ये खबर भी पढ़िए... 'एक मोबाइल, कई लाभार्थी' - मध्य प्रदेश सरकार का 'मेरा ई-केवाईसी' ऐप

 

देश दुनिया न्यूज अलीगढ़ दामाद सास उत्तर प्रदेश