किराए पर खेत, फिर खुदाई, उसके बाद क्रूड ऑयल पर चोरों ने किया हाथ साफ

राजस्थान के अलवर जिले में इंडियन ऑयल की अंडरग्राउंड पाइपलाइन से तेल चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। इस मामले का खुलासा राजस्थान पुलिस की विशेष टीम, एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप), ने किया।

author-image
Raj Singh
New Update
alwar oil news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान के अलवर जिले में इंडियन ऑयल की अंडरग्राउंड पाइपलाइन से तेल चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। इस मामले का खुलासा एसओजी टीम ने किया। चोरों ने शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 टोल प्लाजा के पास एक खेत किराए पर लिया और उसमें एक पक्की सुरंग बनाई। फिर, पाइपलाइन में वाल्व लगाकर बड़ी मात्रा में क्रूड आयल की चोरी की।

चोरी का खुलासा कैसे हुआ?

एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि 26 दिसंबर को क्रूड आयल सप्लाई लाइन में प्रेशर कम होने पर कंपनी प्रबंधन को शक हुआ। इसके बाद कंपनी ने अपनी तरफ से जांच शुरू की, जिसमें तेल चोरी का मामला सामने आया। इसके बाद 6 जनवरी को पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की।

Alwar-News

चोरों ने गहने-नकदी नहीं बल्कि, 35 कबूतर चुराए, पुलिस तलाश में जुटी

सुरंग और वाल्व का इस्तेमाल

चोरों ने किराए पर लिए गए खेत से पाइपलाइन तक करीब 8 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी सुरंग बनाई। इस सुरंग को सीमेंट से पक्का किया गया और उसमें वाल्व लगाकर तेल चोरी की जा रही थी। इस सुरंग में बिजली फिटिंग और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। चोरों ने इन उपकरणों का इस्तेमाल अपनी योजना को चलाने के लिए किया।

crude-oil

एसओजी टीम की जांच

एसओजी टीम ने घटनास्थल पर जांच की और पक्की सुरंग, वाल्व और खाली ड्रम सहित अन्य सामान बरामद किया। घटनास्थल पर सीसीटीवी सिस्टम की फिटिंग भी मिली, लेकिन डीवीआर गायब था, जिससे एसओजी के अधिकारी मानते हैं कि सरगना दूर से उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल सिस्टम के जरिए ऑपरेशन को नियंत्रित कर रहा था।

rajasthan-news

चंद दिनों में है बेटी की शादी... चोर ले गए गहने-जेवर और 40 लाख रुपए

पहले भी हुई थी चोरी

पिछले दस वर्षों में शाहजहांपुर में इसी पाइपलाइन से तेल चोरी की घटना पहले भी हो चुकी है, जब चोरों ने वाल्व लगाकर क्रूड आयल की चोरी की थी।

FAQ

तेल चोरी का मामला कहां हुआ?
राजस्थान के अलवर जिले में शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 के पास हुआ।
चोरों ने तेल चोरी के लिए क्या तरीका अपनाया?
चोरों ने एक खेत में सुरंग बनाकर पाइपलाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी की।
एसओजी टीम ने क्या पाया?
जांच में पक्की सुरंग, वाल्व, खाली ड्रम और सीसीटीवी सिस्टम की फिटिंग मिली, लेकिन डीवीआर नहीं मिला।
क्रूड आयल की चोरी कब शुरू हुई थी?
26 दिसंबर को सप्लाई लाइन में प्रेशर कम होने के बाद चोरी की घटना का शक हुआ।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

राजस्थान पुलिस इंडियन ऑयल कार्पोरेशन राजस्थान समाचार SOG अलवर क्रूड आयल चोरी इंडियन ऑयल नेशनल हिंदी न्यूज