किराए पर खेत, फिर खुदाई, उसके बाद क्रूड ऑयल पर चोरों ने किया हाथ साफ
राजस्थान के अलवर जिले में इंडियन ऑयल की अंडरग्राउंड पाइपलाइन से तेल चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। इस मामले का खुलासा राजस्थान पुलिस की विशेष टीम, एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप), ने किया।
राजस्थान के अलवर जिले में इंडियन ऑयल की अंडरग्राउंड पाइपलाइन से तेल चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। इस मामले का खुलासा एसओजी टीम ने किया। चोरों ने शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 टोल प्लाजा के पास एक खेत किराए पर लिया और उसमें एक पक्की सुरंग बनाई। फिर, पाइपलाइन में वाल्व लगाकर बड़ी मात्रा में क्रूड आयल की चोरी की।
चोरी का खुलासा कैसे हुआ?
एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि 26 दिसंबर को क्रूड आयल सप्लाई लाइन में प्रेशर कम होने पर कंपनी प्रबंधन को शक हुआ। इसके बाद कंपनी ने अपनी तरफ से जांच शुरू की, जिसमें तेल चोरी का मामला सामने आया। इसके बाद 6 जनवरी को पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की।
चोरों ने किराए पर लिए गए खेत से पाइपलाइन तक करीब 8 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी सुरंग बनाई। इस सुरंग को सीमेंट से पक्का किया गया और उसमें वाल्व लगाकर तेल चोरी की जा रही थी। इस सुरंग में बिजली फिटिंग और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। चोरों ने इन उपकरणों का इस्तेमाल अपनी योजना को चलाने के लिए किया।
एसओजी टीम की जांच
एसओजी टीम ने घटनास्थल पर जांच की और पक्की सुरंग, वाल्व और खाली ड्रम सहित अन्य सामान बरामद किया। घटनास्थल पर सीसीटीवी सिस्टम की फिटिंग भी मिली, लेकिन डीवीआर गायब था, जिससे एसओजी के अधिकारी मानते हैं कि सरगना दूर से उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल सिस्टम के जरिए ऑपरेशन को नियंत्रित कर रहा था।