चंद दिनों में है बेटी की शादी... चोर ले गए गहने-जेवर और 40 लाख रुपए

जिस घर में बेटी की शादी पर परिवार खुशी से झूम रहे थे, उसी परिवार की खुशियों को चोरों की नजर लग गई। परिवार में चंद दिनों बाद बेटी की शादी थी, इससे पहले ही लाखों की चोरी हो गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Daughter's wedding Thieves stole jewelry 40 lakh rupees raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जिस घर में बेटी की शादी पर परिवार खुशी से झूम रहे थे, उसी परिवार की खुशियों को चोरों की नजर लग गई। परिवार में चंद दिनों बाद बेटी की शादी थी, इससे पहले ही लाखों की चोरी हो गई। शादी सीजन शुरू होते ही राजधानी रायपुर समेत पुरे छत्तीसगढ़ में चोर सक्रीय हो गए हैं। लगभग हर दिन चोरी के वारदात सामने आ रहे हैं। इस बार एक घटना रायपुर के रिहायशी इलाके से सामने आई है।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

चंद दिनों बाद है बेटी की शादी

रायपुर के एक रिहायशी इलाके में चोरी हो गई। घर में चार चोरों ने घुसकर लगभग 40 लाख रुपए की नकदी और सोने के आभूषण लूट लिए। उक्त परिवार में चंद दिनों बाद बेटी की शादी है, इसलिए वहां इतनी बड़ी मात्रा में कैश और गहने रखे गए थे। जानकारी के अनुसार, डकैतों ने पहाला के तिरानापड़ा स्थित सिटी होम्स कॉम्प्लेक्स के डुप्लेक्स को निशाना बनाया, जब परिवार के सदस्य शादी से संबंधित काम के लिए घर से बाहर थे। 

5 लाख युवाओं का भविष्य अटका, SET के रिजल्ट नहीं हो रहे जारी

शादी सीजन में एक्टिव हुए चोर

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डकैत सोना, हीरे, चांदी और शादी के लिए रखी गई नकदी लेकर फरार हो गए। उन्होंने सीसीटीवी सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया और कैमरे चुरा लिए। परिवार ने तुरंत इस घटना की सूचना पहाला पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) से फुटेज बरामद की और जांच शुरू की। यह घटना राजधानी भुवनेश्वर में बढ़ती चोरी और डकैती की घटनाओं में एक और कड़ी जोड़ती है। विशेष रूप से पहाला, चंदका और एयरफील्ड जैसे बाहरी क्षेत्रों में, पिछले एक महीने में ऐसी कई घटनाएं दर्ज की गई हैं।

IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे

FAQ

रायपुर के किस इलाके में चोरी की घटना हुई और परिवार के घर से क्या-क्या चोरी हुआ?
चोरी की घटना रायपुर के पहाला के तिरानापड़ा स्थित सिटी होम्स कॉम्प्लेक्स के डुप्लेक्स में हुई। चोरों ने लगभग 40 लाख रुपए की नकदी, सोने, हीरे और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।
चोरों ने घटना को अंजाम कैसे दिया और परिवार उस समय कहां था?
चार चोरों ने घर में घुसकर चोरी की, जब परिवार के सदस्य शादी से संबंधित काम के लिए घर से बाहर थे। चोरों ने सीसीटीवी सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया और कैमरे चुरा लिए।
पुलिस ने मामले में क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) से फुटेज बरामद किया है और चोरी के मामले की छानबीन कर रही है।

पत्नी को मारने के चक्कर में व्यापारी खुद जलकर खाख, दो सिपाही भी जले

raipur news in hindi Crime news The sootr crime news Raipur News chhattisgarh crime news crime news today Crime News Raipur cg crime news