IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे

IAS officer Sunil Tiwari second marriage : कोर्ट नोटिस पूछा है कि IAS तिवारी ने पहली पत्नी के जिंदा रहते हुए दूसरी शादी कैसे कर ली। यह कार्य उन्होंने विभागीय अनुमति के बगैर कैसे कर लिया।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
IAS officer Sunil Tiwari second marriage the sootr

Symbolic internet image.

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IAS officer Sunil Tiwari second marriage court case : आईएएस अफसर के द्वारा दूसरी शादी करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस मामले में कोर्ट ने पांच सीनियर आईएएस अफसरों को नोटिस जारी किया। दरअसल, आईएएस अफसर ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी से उनके बच्चे भी हैं। यह मामला बिलासपुर हाईकोर्ट में चल रहा है।

रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें

क्या है पूरा मामला, इस तरह समझिए

सहकारिता विभाग के तत्कालीन संयुक्त पंजीयक सुनील तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन किया है। उन्होंने अपनी पहली पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी कर ली। इसके साथ ही दूसरे विवाह से उनके बच्चे भी हैं।

विनय शुक्ला ने इस मामले में 2020 में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें तिवारी के तत्काल सस्पेंशन और विभागीय जांच की मांग की गई थी।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

शुक्ला की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर उन्होंने हाईकोर्ट में 2021 में याचिका दायर की थी। इस पर कोर्ट ने 2023 में आदेश दिया था कि छह महीने में इस मामले की विभागीय जांच पूरी की जाए। इस पर न तो आईएएस अफसर तिवारी को सस्पेंड किया गया और न ही विभागीय जांच शुरू की गई।

कोर्ट ने पूछा सीनियर अफसर क्या कर रहे थे

जानकारी के अनुसार कोर्ट के नोटिस में कहा गया है कि सहकारिता विभाग के तत्कालीन संयुक्त पंजीयक सुनील तिवारी ने पहली पत्नी के जिंदा रहते हुए दूसरी शादी कैसे कर ली। यह कार्य उन्होंने विभागीय अनुमति के बगैर कैसे कर लिया। यह सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन है। इस पर विभागीय अफसरों ने संज्ञान क्यों नहीं लिया। इस संबंध में विभागीय अफसरों ने कार्रवाई क्यों नहीं की।

जज बनने बच्चे की प्री-डिलीवरी कराई, सिविल जज टॉपर श्वेता के संघर्ष...

कोर्ट की अवमानना का केस

शुक्ला ने सितंबर 2024 में पांच आईएएस अफसरों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस दायर किया था। इसमें कहा गया है कि इन अफसरों ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि उक्त अफसरों ने न केवल कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया, बल्कि उनकी ओर से दिए गए लीगल नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

इन आईएएस अफसरों को दिया नोटिस

हिमशिखर गुप्ता तत्कालीन सचिव सहकारिता
सीआर प्रसन्ना वर्तमान सचिव सहकारिता
रमेश शर्मा तत्कालीन पंजीयक सहकारिता
दीपक सोनी तत्कालीन पंजीयक सहकारिता
कुलदीप शर्मा वर्तमान पंजीयक सहकारिताI

FAQ

IAS सुनील तिवारी पर किस प्रकार के आरोप लगे हैं ?
सुनील तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी पहली पत्नी के जीवित रहते हुए दूसरी शादी कर ली। साथ ही, दूसरे विवाह से उनके बच्चे भी हैं।
इस मामले में कोर्ट ने पांच आईएएस अफसरों को नोटिस क्यों जारी किया ?
कोर्ट ने पांच आईएएस अफसरों को इसलिए नोटिस जारी किया क्योंकि उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया। 2023 में कोर्ट ने छह महीने में विभागीय जांच पूरी करने का निर्देश दिया था, लेकिन न तो जांच शुरू हुई और न ही सुनील तिवारी को सस्पेंड किया गया।
याचिकाकर्ता ने कोर्ट की अवमानना का केस कब दायर किया ?
याचिकाकर्ता विनय शुक्ला ने कोर्ट की अवमानना का केस सितंबर 2024 में दायर किया, जिसमें यह आरोप लगाया कि संबंधित अफसरों ने कोर्ट के आदेश और उनके लीगल नोटिस का जवाब नहीं दिया।

 

cg IAS CG News छत्तीसगढ़ आईएएस अधिकारी से जुड़ी खबर Bilaspur High Court Bilaspur Highcourt News cg news in hindi छत्तीसगढ़ आईएएस कैडर cg news update cg news hindi cg news today