/sootr/media/media_files/2024/12/06/azAwXvEICb6ZQ1DE8zev.jpg)
police naxal encounter : बीजापुर और तेलंगाना बॉर्डर पर रायगुडम में पुलिस फोर्स के कैंप पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 3 जवान घायल हो गए हैं। फोर्स ने पिछले दिनों ही यहां नया कैंप खोला है। नक्सलियों ने शाम तकरीबन 7:30 बजे हमला किया। इससे पहले नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों की फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले नक्सली अपना दम दिखा रहे हैं। वहीं, फोर्स भी लगातार ऑपरेशन चला रही है। सुकमा जिले में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी
रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार
ग्राउंड जीरो पर हो रही रुक- रुक कर फायरिंग
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात से शुरू हुई भारी फायरिंग दूसरे दिन भी रुक- रुक कर हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव भी हमले के समय कैंप में मौजूद थे। वह भी जवानों के साथ मोर्चा संभाल रहे थे। जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
ठंड का हुआ The End ! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर से चौंकाया
सर्चिंग कर लौटे जवानों पर घात लगाकर हमला
जानकारी के अनुसार हाल ही में सुरक्षाबलों ने रायगुडम में नया कैंप स्थापित किया है। इसी कैंप के जवानों को इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था। वहीं, जब जवान कैंप लौटे तो पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों तरफ से 20 से 25 मिनट तक जमकर गोलीबारी हुई। इसमें जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। जवानों ने घटना स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत अन्य नक्सल सामग्री बरामद की है।
FAQ