/sootr/media/media_files/2024/12/09/ffwli9bwljxSqUcAVzID.jpg)
FIR against Bank of India branch manager : बैंक ऑफ इंडिया ( BOI ) के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ एफआईआर ( FIR ) दर्ज कराई गई है। इसकी वजह है कि उसकी ब्रांच में जिस कस्टमर का खाता है, उसकी पत्नी 80 लाख रुपए लेकर भाग गई।
पूरी घटना भिलाई की है। शिकायतकर्ता भिलाई स्टील प्लांट यानी बीएसपी का कर्मचारी था। इसके साथ ही पीड़ित ने अपनी पत्नी और साले के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है। सबसे बड़ी बात यह केस कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
ज्वॉइंट अकाउंट था पत्नी के साथ
जानकारी के अनुसार नटराज मुदलियार भिलाई सेक्टर 6 के रहने वाले हैं। उनका साल 2019 में भिलाई स्टील प्लांट से रिटायरमेंट हुआ है। अगस्त 2019 में उन्हें रिटायरमेंट के फंड के रूप में 80 लाख रुपए प्राप्त हुए थे। इस रकम को उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India ) में जमा किया था। बैंक ऑफ इंडिया यानी बीओआई में उनका पत्नी राजकुमारी मुदलियार के साथ ज्वॉइंट खाता है।
ठंड का हुआ The End ! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर से चौंकाया
इस तरह पता चला कि उनका खाता खाली हो गया है
रिटायरमेंट क बाद उनकी पत्नी और साले ने उक्त रकम को कई स्कीम में निवेश करने की बात कही। इस पर उन्होंने चेक पर साइन कर पत्नी को दे दिए। नटराज एक महीने बाद यानी सितंबर में रिटायरमेट की रकम में से कुछ राशि अपनी मां के खाते मे ट्रांसफर करना चाहते थे। इसके लिए वह चेक लेकर Bank of India की ब्रांच पहुंचे।
यहां उन्हें पता चला कि उनके खाते मे तो राशि है ही नहीं। सारी रकम को उनकी पत्नी राजकुमारी और साले गोविंद ने निकाल लिया है। रकम निकालने के बाद पत्नी और साले चेन्नई भाग गए।
रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार
ब्रांच मैनेजर पर इसलिए दर्ज हुआ केस
इस संबंध में गोविंद का कहना है कि इतनी बड़ी रकम के आहरण के समय Bank of India ब्रांच की ओर से उनको कोई सूचना हीं दी गई। इस मामले में नटराज ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
इसके बाद उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भगवान दास पनिका की कोर्ट ने पत्नी और साले सहित बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
राजधानी में बिल्डर ने बंद की वाटर सप्लाई, कॉलोनी के रहवासी पहुंचे थाने
FAQ