राजधानी में बिल्डर ने बंद की वाटर सप्लाई, कॉलोनी के रहवासी पहुंचे थाने

Vinayak City Raipur : बिल्डर रहवासियों से 1.50 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से मेंटेनेंस चार्ज ले रहे हैं। वहीं, रहवासियों का कहना है कि अब तक कोई सोसाइटी ही नहीं बनी है तो किस आधार पर यह रेट तय किया गया है।

author-image
Marut raj
New Update
Vinayak City Raipur water supply stopped the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Vinayak City Raipur water supply stopped : राजधानी रायपुर की पॉश कॉलोनी में वाटर सप्लाई बंद किए जाने का मामला सामने आ रहा है। बिल्डर की मनमानी से परेशान होकर रहवासियों को थाने पहुंचना पड़ा। रहवासियों का आरोप है कि मेसर्स स्टार वेली बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से विनायक सिटी के रहवासियों के घरों में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

बिजली, पानी, साफ-सफाई...सब बंद

रायपुर के भाठागांव में विनायक सिटी है। इसे मेसर्स स्टार वेली बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से डेवलप किया गया है। इसके रहवासियों का आरोप है कि बिल्डर की ओर से 15 दिन से कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। यहां पानी की सप्लाई भी बंद कर दी गई है। कॉलोनी में साफ-सफाई भी नहीं हो रही है। इस मामले में बिल्डर का कहना है कि 3 महीने से मेंटेनेंस जमा नहीं किया गया है।

ठंड का हुआ The End ! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर से चौंकाया

इसलिए हो रहा विवाद

दरअसल, बिल्डर रहवासियों से 1.50 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से मेंटेनेंस चार्ज ले रहे हैं। वहीं, रहवासियों का कहना है कि अब तक कोई सोसाइटी ही नहीं बनी है तो किस आधार पर यह रेट तय किया गया है।

रहवासियों का कहना है बिल्डर नियमानुसार सोसाइटी का चुनाव कराए। सारा काम हैंडओवर किया जाए। फिर सोसाइटी मेंटेनेंस चार्ज तय करेगी कि कॉलोनी के रहवासियों से कितना शुल्क लिया जाए।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार विनायक सिटी में लगभग 150 परिवार रहते हैं। यहां 100 घर निर्माणाधीन हैं। रहवासियों का कहना है कि बिल्डर की ओर से पहले एक सोसाइटी बनाई गई थी, जिसमें कुछ रहवासी शामिल थे। जो लोग सोसाइटी में अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी थे, वे लोग कालोनी से चले गए हैं। जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थाना पुलिस के समझाने के बाद कॉलोनी में पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है।

MP के बाघ का खौफ... छत्तीसगढ़ में कर रहा शिकार, कई गांवों की लाइट काटी

Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज CG News New Raipur News raipur news in hindi cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today