MP के बाघ का खौफ... छत्तीसगढ़ में कर रहा शिकार, कई गांवों की लाइट काटी

Madhya Pradesh T200 Tiger Movement : छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में बाघ T 200 भैंस और बकरियों का शिकार कर रहा है। ऐहतियात तौर पर 6 गांवों की बिजली काट दी गई है।

author-image
Marut raj
New Update
Madhya Pradesh T200 Tiger Movement
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Madhya Pradesh T200 Tiger Movement : मध्य प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व से T-200 बाघ घूमते-घूमते छत्तीसगढ़ आ गया है। अमरकंटक से पेंड्रा-मरवाही होते हुए बाघ मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले की सीमा में आ गया।

यहां ग्रामीण इलाकों में भैंस और बकरियों का शिकार कर रहा है। ऐहतियात तौर पर 6 गांवों की बिजली काट दी गई है। दरअसल, कई बार ग्रामीण करंट फैलाकर जंगली जानवरों का शिकार करते हैं, इसलिए लाइट काटी गई है। बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए एक्सपर्ट डॉ. चंदन को बुलाया गया है।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

ठंड का हुआ The End ! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर से चौंकाया

ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नजर

बाघ को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। मवेशियों को चराने और लकड़ी लेने जंगल भी नहीं जा सकते हैं।

भौता गांव में बाघ ने 2 बकरियों पर हमला किया, जिसमें एक बकरी की मौत हो गई। बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है। MCB के DFO मनीष कश्यप के अनुसार बाघ को मानव बस्ती से दूर रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

चार दिन पहले अनूपपुर जिले में था

इससे 4 दिन पहले अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र अमरकंटक के मेढ़ाखार गांव में बाघ को देखा गया था। बाघ मेढ़ाखार गांव में 2 दिन से डेरा जमाए हुए था, यहां भी एक भैंस का शिकार किया था। इस दौरान बाघ की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए गए थे। 

MP News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News tiger hunting MP Tiger Reserve MP Tiger State MP Tigers News बाघ cg news in hindi mp tiger reserves cg news update cg news hindi cg news today